कोरोना के दौर में इश्क़ !
इटली में मातमी सन्नाटे और लॉकडाउन के बीच पहली नज़र का प्यार
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनियाभर के अधिकांश देशों में लॉकडाउन जारी है. संक्रमण से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं और घर में ही रह रहे हैं.
एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में बढ़े हैं, लोग दुख और निराशा झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सुखद अहसास भी हुए हैं.
लोग परिवार को साथ समय बिता रहे हैं, रिश्तों को नया अहसास मिल रहा है और इस लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद लोगों की ज़िंदगी में प्यार भी पनप रहा है.
दुनियाभर से ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं जिनमें लॉकडाउन की वजह से घरों की बालकनी और छतों से एक-दूसरे को देखने वालों को पहली नज़र का प्यार हो रहा है.
इटली के वेरोना शहर में रोमांटिक लव स्टोरी का ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है.
38 साल के मिशेले डी अल्फासो को अपने घर के सामने रहने वाली पाओला एग्नेली (39) से पहली नज़र का प्यार हुआ जब वो दोनों शाम के वक़्त अपनी-अपनी बालकनी पर खड़े थे और म्यूज़िक का आनंद ले रहे थे.
इटली के कई शहरों में रोज़ाना शाम 6 बजे लोग अपनी बालकनी पर आकर म्यूज़िक बजाते हैं और कोरोना महामारी के इस दौर में एकता का संदेश देते हैं.
म्यूज़िक बजाने वालों में पाओला की बहन लीज़ा एग्नेली भी शामिल हैं जो वायलिन बजाती हैं.
बीबीसी रेडियो 4 से बातचीत में मिसेले ने बताया कि उन्होंने पाओला को पहली बार तब देखा जब वो म्यूज़िक के लिए अपनी बालकनी पर आईं.
दोनों का घर आमने-सामने है. पाओला छठीं मंज़िल पर अपनी बहन और मां के साथ रहती हैं. सामने की बिल्डिंग में मिशेले सातवीं मंज़िल पर रहते हैं.
म्यूज़िक सेशन के दौरान उन दोनों की नज़रें मिलीं और एक-दूसरे पर टिकी रहीं.
मेशेले की बहन सिल्विया और पाओला की जान-पहचान पुरानी थी.
लीज़ा एग्नेली ने बीबीसी रेडियो 4 को बताया, ''मैं रोज़ बालकनी में वॉयलिन बजाती हूं. 17 मार्च को मेरी बहन भी वहां थी और मेरी मदद कर रही थी. मिशेले ने तभी मेरी बहन को देखा और उन्हें प्यार हो गया.''
पाओला कहती हैं, ''मैं अपनी बहन की मदद के लिए बालकनी पर गईं और तभी मैंने सामने खड़े मिशेले को देखा. पहली नज़र में मेरे मन में ख़्याल आया कि ये आदमी कितना हैंडसम है.''
मिशेले ने इंस्टाग्राम पर पाओला को ढूंढा और उन्हें मैसेज भेजा.
पाओला बताती हैं, ''म्यूज़िक ख़त्म होने ते बाद मैंने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज़ देखा. यह मिशेले का था. उसने लिखा था, 'मैं एक किताब लिख सकता हूं जिसका नाम होगा, कोरोना वायरस के दौर में इश्क़'.''
उस रात दोनों ने तीन बजे तक मैसेज पर बात की. वो कहती हैं, ''हमें अहसास हुआ कि हम एक जैसा सोचते हैं, जो कि एक रिश्ते के लिए सबसे मज़बूत आधार है.''
मिशेले ने पाओला के नाम का एक बैनर बिल्डिंग की छत पर लगाया जो कि उन्हें बेहद पसंद आया और वो काफ़ी खुश हुईं.
आमने-सामने रहने के बावजूद उन दोंनों ने तय किया है कि फिलहाल वो नहीं मिलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे क्योंकि मिशेले पेशे से बैंकर हैं और रोज़ाना बहुत से लोगों के संपर्क में आते हैं.
मिशेले ने बीबीसी रेडियो 4 से कहा कि वो इस रिश्ते में जादू महसूस करते हैं और वो पाओला को किस करना चाहते हैं.
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments