Skip to main content

कोरोना के दौर में इश्क़ !

इटली में मातमी सन्नाटे और लॉकडाउन के बीच पहली नज़र का प्यार





कोरोना लव स्टोरीइमेज कॉपीरइटINSTAGRAM & FACEBOOK

भारत में कोरोनावायरस के मामले

9352

कुल मामले

989

जो स्वस्थ हुए

324

मौतें

स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
19: 12 IST को अपडेट किया गया
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनियाभर के अधिकांश देशों में लॉकडाउन जारी है. संक्रमण से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं और घर में ही रह रहे हैं.
एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में बढ़े हैं, लोग दुख और निराशा झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सुखद अहसास भी हुए हैं.
लोग परिवार को साथ समय बिता रहे हैं, रिश्तों को नया अहसास मिल रहा है और इस लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद लोगों की ज़िंदगी में प्यार भी पनप रहा है.
दुनियाभर से ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं जिनमें लॉकडाउन की वजह से घरों की बालकनी और छतों से एक-दूसरे को देखने वालों को पहली नज़र का प्यार हो रहा है.
इटली के वेरोना शहर में रोमांटिक लव स्टोरी का ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है.
38 साल के मिशेले डी अल्फासो को अपने घर के सामने रहने वाली पाओला एग्नेली (39) से पहली नज़र का प्यार हुआ जब वो दोनों शाम के वक़्त अपनी-अपनी बालकनी पर खड़े थे और म्यूज़िक का आनंद ले रहे थे.
इटली के कई शहरों में रोज़ाना शाम 6 बजे लोग अपनी बालकनी पर आकर म्यूज़िक बजाते हैं और कोरोना महामारी के इस दौर में एकता का संदेश देते हैं.
म्यूज़िक बजाने वालों में पाओला की बहन लीज़ा एग्नेली भी शामिल हैं जो वायलिन बजाती हैं.
बीबीसी रेडियो 4 से बातचीत में मिसेले ने बताया कि उन्होंने पाओला को पहली बार तब देखा जब वो म्यूज़िक के लिए अपनी बालकनी पर आईं.
दोनों का घर आमने-सामने है. पाओला छठीं मंज़िल पर अपनी बहन और मां के साथ रहती हैं. सामने की बिल्डिंग में मिशेले सातवीं मंज़िल पर रहते हैं.
म्यूज़िक सेशन के दौरान उन दोनों की नज़रें मिलीं और एक-दूसरे पर टिकी रहीं.
मेशेले की बहन सिल्विया और पाओला की जान-पहचान पुरानी थी.
लीज़ा एग्नेली ने बीबीसी रेडियो 4 को बताया, ''मैं रोज़ बालकनी में वॉयलिन बजाती हूं. 17 मार्च को मेरी बहन भी वहां थी और मेरी मदद कर रही थी. मिशेले ने तभी मेरी बहन को देखा और उन्हें प्यार हो गया.''
पाओला कहती हैं, ''मैं अपनी बहन की मदद के लिए बालकनी पर गईं और तभी मैंने सामने खड़े मिशेले को देखा. पहली नज़र में मेरे मन में ख़्याल आया कि ये आदमी कितना हैंडसम है.''
मिशेले ने इंस्टाग्राम पर पाओला को ढूंढा और उन्हें मैसेज भेजा.

भारत में कोरोनावायरस के मामले

यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है, हालांकि मुमकिन है इनमें किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नवीनतम आंकड़े तुरंत न दिखें.
राज्य या केंद्र शासित प्रदेशकुल मामलेजो स्वस्थ हुएमौतें
महाराष्ट्र1985217149
दिल्ली11542724
तमिलनाडु10755011
राजस्थान812213
मध्य प्रदेश6044443
तेलंगाना56210016
गुजरात5394726
उत्तर प्रदेश483475
आंध्र प्रदेश432117
केरल3761793
कर्नाटक247596
जम्मू और कश्मीर24564
हरियाणा185293
पंजाब1671411
पश्चिम बंगाल152297
बिहार64261
ओडिशा54121
उत्तराखंड3550
हिमाचल प्रदेश32131
छत्तीसगढ़31100
असम3101
चंडीगढ़2170
झारखंड1902
लद्दाख15100
अंडमान निकोबार द्वीप समूह11100
गोवा750
पुडुचेरी710
मणिपुर210
मिज़ोरम100


स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
19: 12 IST को अपडेट किया गया
पाओला बताती हैं, ''म्यूज़िक ख़त्म होने ते बाद मैंने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज़ देखा. यह मिशेले का था. उसने लिखा था, 'मैं एक किताब लिख सकता हूं जिसका नाम होगा, कोरोना वायरस के दौर में इश्क़'.''
उस रात दोनों ने तीन बजे तक मैसेज पर बात की. वो कहती हैं, ''हमें अहसास हुआ कि हम एक जैसा सोचते हैं, जो कि एक रिश्ते के लिए सबसे मज़बूत आधार है.''
मिशेले ने पाओला के नाम का एक बैनर बिल्डिंग की छत पर लगाया जो कि उन्हें बेहद पसंद आया और वो काफ़ी खुश हुईं.


कोरोना लव स्टोरीइमेज कॉपीरइटINSTAGRAM/PAOLA.AGNELLI80

आमने-सामने रहने के बावजूद उन दोंनों ने तय किया है कि फिलहाल वो नहीं मिलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे क्योंकि मिशेले पेशे से बैंकर हैं और रोज़ाना बहुत से लोगों के संपर्क में आते हैं.
मिशेले ने बीबीसी रेडियो 4 से कहा कि वो इस रिश्ते में जादू महसूस करते हैं और वो पाओला को किस करना चाहते हैं.


कोरोना वायरस



कोरोना वायरस
कोरोना वायरस हेल्पलाइनइमेज कॉपीरइटMOHFW, GOI
कोरोना वायरस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

बीबीसी न्यूज़ मेकर्स

चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम

संबंधित समाचार

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया