कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े ये पाँच झूठ जानना बहुत ज़रूरी
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर झूठी और भ्रामक बातें जंगल की आग की तरह फैलती हैं और बीबीसी की टीमें इन फ़र्जी ख़बरों के फ़ैक्ट चेक के बाद वास्तविक तस्वीर अपने पाठकों के सामने रखने की कोशिश करती है.
बीबीसी मॉनिटरिंग, ट्रेंडिंग और रियलिटी चेक की टीमों ने बीते हफ़्ते जिन ख़बरों की जांच-परख की, आइए डालते हैं, उन पर एक नज़र.
बीसीजी वैक्सीन के बारे में फ़र्ज़ी दावा
व्हॉट्सऐप पर ऐसे मैसेज फ़ॉरवर्ड किए जा रहे थे जिनमें ये दावा किया गया था कि बीसीजी वैक्सीन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकता है. ये दावा बेबुनियाद और ग़लत था.
बीसीजी यानी बैसिलस कैलमेट गुएरिन का टीका बच्चों को तपेदिक की बीमारी से बचाव के लिए दिया जाता है.
साल 2005 तक ब्रिटेन के स्कूली बच्चों के बीच ये एक आम बीमारी हुआ करती थी.
ब्रिटेन में बीसीजी का टीका आज भी दिया जाता है. तपेदिक दुनिया के कई देशों में एक आम बीमारी है जैसे कि सीरिया.
इन देशों में ये अफ़वाह फैली है कि अगर किसी व्यक्ति ने तपेदिक यानी टीबी का टीका लिया है तो उसे कोरोना वायरस से संक्रमण की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि बीसीजी की वजह से उसमें कोविड-19 से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है.
अरबी भाषा में व्हॉट्सऐप मैसेज
व्हॉट्सऐप पर अरबी भाषा में एक मैसेज चल रहा है कि अगर आपकी बांह पर इंजेक्शन के गोल निशान हैं तो आप कोविड-19 से 75 फ़ीसदी सुरक्षित हैं.
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है, "इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि बीसीजी का टीका कोविड-19 के संक्रमण से बचाव करता है."
डब्लूएचओ ने ये भी बताया है कि कोविड-19 के इलाज की खोज की दिशा में बीसीजी के टीके को लेकर दो क्लिनिकल ट्रायल्स चल रहे हैं और जब से ये पूरे हो जाएंगे तो विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके निष्कर्ष की जांच करेगा.
गूगल ने भी बताया है कि मेडिकल साक्ष्यों की ग़ैरमौजूदगी के बावजूद उसके सर्च इंजन पर 'बीसीजी' के बारे में जानकारी खोजने वालों की संख्या दुनिया भर में अचानक बढ़ गईं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिंता ये भी है कि जिस तरह से बीसीजी के टीके की मांग बढ़ी है, उससे ज़रूरतमंद बच्चों के तपेदिक से बचाव में समस्या आ सकती है.
जापान ने भी ऐसी ही चिंता ज़ाहिर की है. जापान बीसीजी के टीके का बड़ा सप्लायर है और उसने कहा है कि इसकी मांग अचानक बढ़ गई है.
ईरान में आईआरजीसी के प्रमुख का ग़लत दावा
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के प्रमुख ने बीते हफ़्ते एक ऐसा डिवाइस दिखाया जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि ये कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान कर सकता है.
उन्होंने ये भी दावा किया कि ये डिवाइस महज पांच सेकेंड में सौ मीटर की दूरी से संक्रमित सतह की भी पहचान कर सकता है.
ईरान की फिजिक्स सोसयटी ने इस घोषणा को 'छद्मविज्ञान', 'अविश्वसनीय' और 'साइंस फ़िक्शन की कहानी' करार दिया है.
ये डिवाइस दिखने में उस फर्जी 'बॉम्ब डिटेक्टर' की तरह लगता है जिसे दशक भर पहले कुछ ब्रितानी जालसाज़ों ने बेचा था.
ये फर्जी 'बॉम्ब डिटेक्टर' दरअसल, खाली डिब्बे थे और उनमें एक एरियल लगा हुआ था. इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के हाथ की दिशा के हिसाब से इसका एरियल भी हरकत करता है.
दुनिया में गृह युद्ध से जूझ रहे इलाकों में ये फ़र्ज़ी 'बॉम्ब डिटेक्टर' पहुंच गए और आज भी कुछ देशों की सरकार इनका इस्तेमाल करती है.
ईरान के सरकारी टेलीविज़न चैनल पर इसका डेमो दिखाया गया. आईआरजीसी के चीफ़ ने जो डिवाइस पेश किया, वो काफी हद तक इससे मिलता-जुलता था.
लैब में नहीं बना है कोरोना वायरस
'इपॉक टाइम्स' ने एक वीडिया पब्लिश किया जिसमें ये दावा किया गया था कि कोरोना वायरस एक लैब में तैयार किया गया विषाणु है. फ़ेसबुक ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है.
दिलचस्प बात ये थी कि फ़ेसबुक पर ही तकरीबन सात करोड़ लोगों ने ये वीडियो देखा.
इस वीडियो की शुरुआत कुछ इतने नाटकीय तरह से होती है जैसे ये कोई नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री हो. एक घंटे के इस वीडियो में ये जतलाने की कोशिश की गई कि वुहान की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस तैयार किया गया और वहीं से ख़राब सुरक्षा इंतज़ाम के कारण ये लीक हो गया.
बीबीसी के विज्ञान संपादक पॉल रिंकन का कहना है, "इस बात के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं कि वुहान के किसी रिसर्च इंस्टिट्यूट में कोरोना वायरस तैयार किया गया था."
वैज्ञानिक विश्लेषण से ये बात पता चली है कि कोरोना वायरस जानवरों से अस्तित्व में आया और इसका निर्माण इंसान ने नहीं किया है.
मार्च में जारी की गई एक स्टडी रिपोर्ट में भी ये बात दोहराई गई थी कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस किसी इंजीनियरिंग का नतीजा है.
रिपोर्ट में कहा गया था, "ये असंभव है कि SARS-CoV-2 यानी कोरोना वायरस लैब में किसी प्रयोग के ज़रिये तैयार किया गया है."
भारतीय शोधकर्ताओं के हवाले से...
वायरल हुए उस वीडियो में कुछ भारतीय शोधकर्ताओं के हवाले से ये दावा किया गया कि कोरोना वायरस में जेनेटिक इंजीनियरिंग के जरिए चार नए सिक्वेंस जोड़े गए जो पहले से एचआईवी में मौजूद थे. वीडियो में ये संकेत देने की कोशिश की गई कि कोरोना वायरस मानव निर्मित है.
लेकिन शोधकर्ताओं ने वो रिसर्च पेपर बिना किसी समीक्षा के वापस ले लिया. कोरोना वायरस की अनुवांशिकी के बारे में जो सूचनाएं दी गई थीं, वो अन्य जीवित चीज़ों में भी सामान्य तौर पर होता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ केंट के वीरोलॉजिस्ट (विषाणु वैज्ञानिक) डॉक्टर जेरेमी रॉज़मैन बताते हैं, "वे सिक्वेंस इतने छोटे हैं कि न केवल एचआईवी बल्कि अन्य जीवित चीज़ों से भी ये मेल खा जाएं. इसका मतलब ये नहीं है कि ये एक दूसरे से जुड़े हुए हैं."
'इपॉक टाइम्स' एक अमरीकी न्यूज़ वेबसाइट है. इसे कुछ चीनी मूल के अमरीकी निकालते हैं. ये लोग चीन से जुड़े धार्मिक मत फालुन गोंग को मानने वाले हैं.
एनबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस वेबसाइट ने पिछले साल डोनल्ड ट्रंप के पक्ष में फ़ेसबुक पर जमकर विज्ञापन दिए थे.
लेकिन अगस्त में फ़ेसबुक ने इसके और विज्ञापन देने पर रोक लगा दी थी. 'इपॉक टाइम्स' पर फ़ेसबुक की विज्ञापन नीति के उल्लंघन का आरोप लगा था.
बिल गेट्स के बारे में अफ़वाह
विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमरीकी फंडिंग रोकने के राष्ट्रपति ट्रंप के फ़ैसले पर बिल गेट्स की आलोचना ने इस हफ़्ते उनके बारे में ग़लत और भ्रामक बातों को एक बार फिर से हवा दे दी.
ऐसी अफवाहों का सुर चिरपरिचित ही था जैसे कि वैक्सीन के लिए बिल गेट्स के समर्थन की आलोचना.
फेसबुक पर ऐसे कई पोस्ट देखे गए जिनमें ये दावा किया गया कि बिल गेट्स के पैसे पर चल रहे रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास कोरोना वायरस का पेटेंट है.
ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं. ऐसे संकेत कि कोरोना वायरस एक मानव निर्मित विषाणु है और इसके पीछे बिल गेट्स का हाथ है, पूरी तरह से झूठ है.
कोराना वायरस की महामारी झूठी नहीं है
कोलंबियाई न्यूज़ चैनल 'कनाल मोंटेरिया' ने एक डॉक्टर का इंटरव्यू प्रसारित किया. इंटरव्यू में उस डॉक्टर ने ये दावा किया कि कोरोना वायरस की महामारी पूरी तरह से फर्जी और हकीकत में एक तमाशा है. हालांकि ये वीडियो पिछले महीने जारी किया गया था पर उसे अब तक एक करोड़ 80 लाख लोग देख चुके हैं. फ़ेसबुक पर अभी भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
ये दावा पूरी तरह से ग़लत है कि कोरोना वायरस का अस्तित्व ही नहीं है.
वीडियो में खुद को डॉक्टर बताने वाला शख़्स ये दावा करता है कि विषाणुओं को लेकर जितनी थिअरी दी जा रही है, वो सभी ग़लत है. इंटरव्यू लेने वाला उस शख़्स को एक बार भी चुनौती नहीं देता है. ये शख़्स अपनी बात को सही साबित करने के लिए यूट्यूब पर एक वीडियो देखने की सिफारिश करता है जिसमें एचआईवी के अस्तित्व को नकारा गया है.
लेकिन वो शख़्स एक बार भी ये नहीं कहता कि इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार क्यों पड़ रहे हैं.
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments