जिस वुहान से दुनिया भर में फैला वहां अब कोरोना का एक भी मरीज़ नहीं
चीन के वुहान शहर में जहाँ से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई, वहाँ रविवार को हाल के महीनों में पहली बार कोविड-19 का एक भी मरीज़ अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से ख़बर दी है कि वुहान में अब कोविड-19 का एक भी मरीज़ मौजूद नहीं है.
76 दिनों यानी लगभग ढाई महीने के बाद हुबेइ प्रांत की राजधानी वुहान से 8 अप्रैल को लॉकडाउन हटाया गया था.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फ़ेंग ने कहा कि ये उपलब्धि वुहान के स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और उन लोगों की मदद से संभव हो सकी जिन्हें सारे देश से इस वायरस से लड़ने के लिए वुहान भेजा गया था.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि वुहान में आख़िरी मरीज़ को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई जिसके बाद वुहान में कोरोना रोगियों की संख्या शून्य हो गई है.
हुबेइ के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को वुहान में कोविड-19 से एक भी संक्रमण या मृत्यु का मामला दर्ज नहीं किया गया.
आयोग ने बताया कि वुहान में अस्पताल से 11 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
हुबेइ में अब तक संक्रमण के 68,128 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 50,333 वुहान के हैं.
वुहान से दुनिया भर में फैला कोरोना
दुनिया में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की रिपोर्टें जनवरी में चीन से आईं और वहाँ हुबेइ और वुहान में इसका सबसे ज़्यादा असर देखा गया.
चीन ने आधिकारिक रूप से कहा है कि वुहान में कोरोना वायरस का पता दिसंबर के अंत में चला लेकिन उसने साढ़े पाँच करोड़ लोगों की आबादी वाले हुबेइ में लॉकडाउन 23 जनवरी से लागू किया.
अमरीका और कई अन्य देशों ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने सख़्ती देर से लागू की जिससे ये वायरस पूरी दुनिया में फैल गया.
ऐसे भी आरोप लगे कि ये वायरस वुहान के सी-फ़ूड बाज़ार से या वुहान की एक प्रयोगशाला से निकला.
मगर चीन ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का जन्म एक वैज्ञानिक प्रश्न है जिसका उत्तर खोजने का काम विज्ञान और मेडिकल जगत पर छोड़ देना चाहिए.
वुहान के आँकड़ों पर सवाल
चीन पर ये भी आरोप लगे कि सही आँकड़े जारी नहीं कर रहा. चीन ने भी वुहान में मृतकों की संख्या में सुधार करते हुए इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि की.
चीन के स्थानीय प्रशासन ने कहा कि 16 अप्रैल तक वुहान में मृतकों की संख्या में और 1,290 लोगों की वृद्धि हुई है और ये संख्या अब 3,869 हो गई है.
पूरे चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर तब 4,632 हो गई.
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन आँकड़ों में सुधार इसलिए करना पड़ा क्योंकि कुछ रिपोर्टें देर से मिलीं और शुरूआती दौर में कुछ त्रुटियाँ हुई थीं.
चीनी अधिकारियों ने ये भी कहा कि वुहान से चीनी नववर्ष के मौक़े पर 50 लाख से ज़्यादा लोग बाहर घूमने गए जिससे ये वायरस बाहर फैल गया.
वुहान में अब भी सब सामान्य नहीं
लॉकडाउन हटाने के बाद भी एक करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाले वुहान में जनजीवन पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है.
वहाँ ऐसे मामलों की भी संख्या बढ़ रही है जिसमें पॉज़िटिव पाए जाने के बाद भी ऐसे व्यक्तियों में कोई लक्षण नहीं दिखता.
शनिवार तक हुबेइ में ऐसे 572 मामले दर्ज किए गए और इन लोगों की निगरानी की जा रही है.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भी ऐसे 19 मामले सामने आए.
https://www.bbc.com से साभार
https://www.bbc.com से साभार
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अपमान क्यों
- कोरोना: माचिस की आग से 'स्टे होम' का संदेश
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- कोरोना वायरस: तीसरे चरण के संक्रमण से बचने के लिए कितना तैयार है भारत
Comments