दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना के कितने हॉटस्पॉट?
दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉटस्पॉट इलाक़ों को सील करने का फ़ैसला किया है.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में बीस इलाक़ों को सील किया जाएगा और सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि इन इलाक़ों तक ज़रूरी सामान पहुंचता रहे. इसके साथ ही दिल्ली में मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 ज़िलों में हॉटस्पॉट चुने गए इलाक़ों को सील करने के निर्देश जारी किए हैं. इन इलाक़ों में ग़ाज़ियाबाद के 13, नोएडा के 12, कानपुर के 12 और वाराणसी के 4 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.
इसके साथ ही आगरा में सबसे ज़्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं.
वहीं, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फ़िरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 5 छोटे हॉटस्पॉट चुने गए हैं.
Comments