विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वतंत्र जाँच के लिए तैयार ||वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिक्रिया की स्वतंत्र जाँच के लिए सहमति व्यक्त की है.
वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की वार्षिक बैठक में डब्ल्यूएचओ के 194 सदस्य देशों में से किसी ने भी, जिनमें अमरीका भी शामिल है, यूरोपीय संघ द्वारा लाये गए प्रस्ताव पर आपत्ति नहीं जताई.
यूरोपीय संघ ने ऑस्ट्रेलिया, चीन और जापान सहित 100 से अधिक देशों की ओर से स्वतंत्र जाँच का प्रस्ताव रखा था.
बहामा के राजदूत और वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के अध्यक्ष केवा बैन ने कहा, "किसी ने भी इस जाँच के प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज नहीं कराई है, इसलिए मैं इस प्रस्ताव पर सदन की सहमति व्यक्त करता हूँ."
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने एक स्वतंत्र मूल्यांकन की बात पर कहा था कि ‘अगर स्वतंत्र मूल्यांकन के ज़रिये कुछ महत्वपूर्ण सबक सीखे जा सकेंगे और हमें कुछ अच्छे सुझाव मिलेंगे, तो जितना जल्दी हो सकेगा विश्व स्वास्थ्य संगठन उन पर काम करेंगे.’
Comments