कोरोना वायरस: दिसंबर में ही शुरू हो चुका था फ्रांस में संक्रमण
पेरिस में 27 दिसंबर को एक मरीज़ को निमोनिया हुआ था लेकिन उनके डॉक्टर का कहना है कि वास्तव में वो मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित थे.
पेरिस के एविसेन और जीन-वर्डियर अस्पताल के डॉक्टर इवेंस कोहेन ने फ्रांस की मीडिया को बताया है कि उस वक्त लिए गए स्वैब की हाल में कोरोना के लिए जांच की गई है. ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके पता चलता है कि वो मरीज़ कोरोना से संक्रमित थे.
50 साल से ज्यादा उम्र के ये मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ये संक्रमण कहाँ से हुआ. वो कभी भी किसी संक्रमित जगह पर नहीं गए थे.
अब तक की जानकारी के अनुसार यह माना जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर के महीने में चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की जब शुरुआत हुई थी तो उस वक्त चीन के अलावा कहीं और इसका संक्रमण नहीं पहुँचा था.
अब तक ये माना जा रहा था कि फ्रांस में भी संक्रमण की शुरुआत इसके एक महीने बाद ही हुआ था.
अब तक माना जा रहा था कि फ्रांस में कोरोना के जो पहले मरीज़ मिले थे, उनकी पुष्टि 24 जनवरी को हुई थी.
इनमें से दो चीन के वुहान से लौटे थे और तीसरा उनके ही परिवार से था.
इस मामले के बारे में कैसे पता चला?
डॉक्टर कोहेन ने फ्रेंच ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी से बातचीत में कहा है कि उन्होंने दिसंबर और जनवरी में हर फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज़ों की फाइल को एक बार फिर खंगाला. उन्होंने 14 मरीज़ों के स्वैब टेस्ट लिए थे.
वो बताते हैं, "हमने फिर से उन स्वैब की जांच की जिनकी जाँच हमने उस वक्त की थी. 14 में से एक मरीज़ कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव आया. कोई गलती न हो इसके लिए हमने इसकी दो बार और जांच की और हर बार इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई."
डॉक्टर कोहेन का कहना है कि उन्होंने नेशनल हेल्थ एजेंसी को इस बारे में बता दिया है और दूसरे वॉयरोलॉजिस्ट को भी उनके अस्पताल में भर्ती रहे लोगों की स्वैब टेस्टिंग फिर से करने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि इस हफ्ते के अंत तक पूरी रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एंटीमाइक्रोबिअल एजेंट्स में इसे प्रकाशित किया जाएगा.
https://www.bbc.com/hindi से साभार
https://www.bbc.com/hindi से साभार
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः किसी सतह पर कितनी देर ज़िंदा रहता है ये विषाणु
- कोरोना: महामारी से निपटने में दुनिया के सामने भारत ने पेश की मिसाल- नज़रिया
- कोरोना वायरस के संक्रमण जिन-जिन इलाजों से हो रहे ठीक
- कोरोना वायरस: महामारी की आड़ में सत्ता और मज़बूत करने वाले ये नेता
Comments