#Corona_Lockdown || #GayaBihar || बिहार के लाखों शिक्षक दुविधा में ।। महिला और विकलांग शिक्षकों के सामने सबसे ज्यादा समस्या , क्या करे और क्या न करें ? एक तरफ कहा जा रहा ड्यूटी निभाओ दूसरी तरफ न सरकार ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी उपलब्ध करा रही और न पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है , ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि दूर दराज रहने वाले वैसे शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने स्कूल कैसे जाएंगी ? बिहार के गया के एक शिक्षक ने अपनी समस्या और दर्द कैसे बयान किया है बगैर किसी एडिट के नीचे उपलब्ध है ।

Covid 19  में मै 19 /5/20 से ड्यूटी कर रहा हूँ । बस ,तेम्पू आदी न्ही चलने के कारण मै किसी दुसरे वय्क्ती से बाइक मांग कर ड्यूटी आता हूँ मेरे पास अपनी बाइक न्ही है । लेकीन रामपुर थाना आज मेरा DL ना होने के कारण बाइक पे 500 का फ़ाइन लगा दिये । मै ड्यूटी कैसे कर सकते है । हर दिन 500 देने का मेरा औकात न्ही है । आप सब से निवेदन है की इस्का समाधान निकालने की कृपा करे इसके लिये मै सदा अभार हूँ ।

-------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"