#CoronaVirus_Bihar : जानें बिहार में क्यों बढ़ रहे Covid 19 के मामले ।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
बिहार में बाहर से आने वाले ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, जाने किस राज्य आए कितने लोगों को हुआ कोविड-19
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो,Last Modified: Sun, May 10 2020. 19:45 IST
दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों में जो भी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें अधिकतर बाहर से आने वाले ही हैं। तीन मई के बाद दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों में अब तक 85 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इनमें सबसे अधिक 30 महाराष्ट्र, 22 गुजरात और आठ दिल्ली से आए हैं। वहीं तीन मई के पहले आने वालों में 57 में पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह बाहर से आने वालों में 142 पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेड जोन से आ रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना की जांच प्राथमिकता के आधार पर करायी जा रही है।
राज्य में अबतक 663 संक्रमित
बिहार के 14 जिलों में रविवार को अबतक कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं। जबकि पटना के बेलछी के एक मरीज की मौत हो गयी। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या छह हो गयी है। संक्रमितों की कुल संख्या 663 तक पहुंच गई है। 38 में से 37 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। 354 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।
जिले और रविवार को मिले मरीज
जिला संख्या
पटना 9
किशनगंज 8
सहरसा 7
मधेपुरा 7
पू. चंपारण 4
मुजफ्फरपुर 3
अरवल 3
दरभंगा 2
गया 2
नवादा 2
अररिया 2
बेगूसराय 1
भोजपुर 1
औरंगाबाद 1 https://www.livehindustan.com से साभार
सिमरन प्रजापति with Rekha Vinod Jain and 4 others Mon · क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...
CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया 4 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) को लेकर भारत में रोज़ाना कहीं न कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी नज़र जमाए हुए है. शनिवार को हैदराबाद में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर निकाले गए विरोध मार्च को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने समाचार एजेंसियों के हवाले से अपने यहां अच्छी-ख़ासी जगह दी है. ब्रिटिश अख़बार द गार्जियन ने अपने यहां शीर्षक लगाया है 'भारत नागरिकता क़ानून: 100,0000 हैदराबाद प्रदर्शन में शामिल हुए.' अख़बार लिखता है कि दक्षिण भारत के शहर हैदराबाद में शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ नारे लगाए गए. इसमें कहा गया है कि शनिवार शाम तक लोग इस विरोध रैली में शामिल होने के लिए आते रहे. null आपको ये भी रोचक लगेगा CAA: हिंसक...
Comments