जिसका पिछलग्गू बने हुए उसके खिलाफ ईरान देखिये कितनी बड़ी कार्रवाई कर रहा ?
डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ ईरान ने जारी किया वारंट, इंटरपोल से मांगी मदद इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES/REUTERS ईरान ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत 35 लोगों के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है और इस मामले में इंटरपोल से मदद माँगी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरान के फ़ार्स न्यूज़ के हवाले से लिखा है कि ईरान के सरकारी वकील अली अल-क़ासिम मेहर ने इसकी जानकारी दी है. ईरान ने यह वारंट अपने सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या के आरोप में जारी किया है. ईरानी क़ुद्स सेना के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी की तीन जनवरी को इराक़ की राजधानी बग़दाद में अमरीकी ड्रोन हमले से हत्या कर दी गई थी. अमरीका का कहना है कि खाड़ी देशों में अमरीकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के पीछे जनरल क़ासिम सुलेमानी का हाथ था. null और ये भी पढ़ें पाकिस्तान और ईरान में बढ़ा तनाव, बलूचिस्तान पर आपस में भिड़े मुस्तफ़ा अल-कधीमि: लॉकडाउन के समय में बने इराक...