Skip to main content

अनलॉक 1: मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियम





मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियमइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

अनलॉक-1 के तहत भारत में सोमवार यानी आज से मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल फिर से खुलने जा रहे हैं.
ये रियायतें ऐसे वक़्त में दी जा रही हैं, जब एक दिन पहले रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 9,971 नए मामले दर्ज किए गए और इसी के साथ संक्रमण के मामलों में भारत, इटली और स्पेन जैसे देशों से भी आगे निकलकर दुनिया में पांचवें नंबर पर आ गया.
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार महामारी की वजह से पिछड़ी अर्थव्यवस्था में फिर से जान डालने के लिए उत्सुक है, इसके लिए वो चाहते हैं कि लाखों लोग काम पर लौटें.
यही वजह है कि 8 जून से मॉल, रेस्तरां खोले जा रहे हैं. लेकिन इन जगहों को खोलते वक़्त कुछ नियमों का पालन भी करना होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी कर कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर बाक़ी जगहों के होटल, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को सोमवार 8 जून से खोलने की अनुमति दे दी है.

मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियमइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

रखनी होगी एहतियात, ये हैं नियम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इन जगहों पर छह फीट की दूरी, चेहरे पर मास्क, सेनेटाइज़ेशन और थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है.
साथ ही होटल और रेस्तरां मालिकों को विज़िटर्स की पूरी जानकारी रखनी होगी. मसलन पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, विदेश यात्रा और बीमारी का ब्यौरा.
वहीं होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल में 24 से 30 डिग्री तक ही एसी चलाने की अनुमति होगी. और जितना संभव हो सके, हवा को ताज़ा रखना होगा.
ये ध्यान रखना भी ज़रूरी है कि इन जगहों पर सिर्फ़ बिना लक्षण वाले लोगों को ही आने की अनुमति होगी. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई थूक नहीं सकता है.
इसके अलावा धार्मिक स्थलों और मॉल में 65 साल के ऊपर के लोगों, 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गभर्वती महिलाएं और बीमार व्यक्तियों को नहीं जाने की सलाह दी गई है.
यहां आने पर सबको सैनिटाइज़र या साबुन से हाथ साफ़ करने होंगे.

मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियमइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

मॉल और रेस्तरां

  • मॉल में आने वालों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है.
  • फूड स्टॉल में उनकी कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी लोगों के ही बैठने की अनुमति होगी.
  • एक ग्राहक के जाने पर टेबल को सेनेटाइज़ करना होगा.
  • डिस्पोज़ेबल मेन्यू रखने की सलाह दी गई है.
  • एसी से 70 फ़ीसदी ताज़ा हवा आनी चाहिए.
  • मॉल में गेमिंग ज़ोन फिलहाल बंद रहेंगे.

मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियमइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

साफ़ सफाई का ख़ास ध्यान

  • होटल और रेस्तरां में साफ़-सफ़ाई को लेकर सतर्क रहना होगा.
  • डोर नॉब, एलेवेटर बटन, हैंड रेल, बेंच और वॉशरूम फिक्स्चर जैसी बार-बार छुई जाने वाली सतहों को साफ़ करते रहना होगा और डिसइनफेक्टेंट छिड़कना होगा.
  • टॉयलेट को भी थोड़े-थोड़े वक़्त में अच्छे से साफ़ करना होगा.
  • रिसेप्शन पर हैंड सेनेटाइज़र रखना अनिवार्य होगा.
  • डिज़िटल पेमेंट को बढ़ावा देना होगा.
  • होटलों में खाने के लिए रूम सर्विस को प्राथमिकता देनी होगी.
  • रेस्तरां में थर्मल स्क्रीनिंग यानी तापमान मापना अनिवार्य है.
  • धार्मिक स्थलों के प्रबंधन को प्रवेश द्वार नियमित अवधि पर सेनेटाइज़ करना होगा.

मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियमइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

धार्मिक स्थल

  • धार्मिक स्थलों में आने वालों को अपने जूते-चप्पल गाड़ी में ही छोड़ने होंगे. जिनके पास गाड़ी नहीं हैं, उन्हें रखने की ख़ुद ही व्यवस्था करनी होगी.
  • मंदिरों में प्रसाद नहीं मिलेगा.
  • धार्मिक स्थलों में प्रवेश और निकासी के लिए अलग से इंतज़ाम करने का भी सुझाव दिया गया है.
  • मूर्तियों और पवित्र ग्रंथों को छूने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही सामूहिक अनुष्ठान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन होंगे कुछ नियमइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

क्या ये जल्दबाज़ी है?

कोरोना को काबू करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में सोमवार से ढील मिलने जा रही है, लेकिन कुछ विशेषज्ञ इसे लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इसमें जल्दबाज़ी की जा रही है.
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के एपिडेमोलॉजिस्ट गिरिधर आर बाबू विशेष तौर पर धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर सवाल उठाते हैं.
वो कहते हैं, "इस वक़्त क्लस्टर फॉरमेशन को रोकना सबसे ज़रूरी है. हम धार्मिक स्थलों को खोलने में जल्दबाज़ी कर रहे हैं. भगवान इंतज़ार कर सकते हैं."
रॉयटर्स के मुताबिक़, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार शाम कहा कि लॉकडाउन से भारत में बीमारी के फैलाव को रोकने में मदद मिली, लेकिन ये ख़तरा भी बना हुआ है कि मामले फिर बढ़ सकते हैं.
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉक्टर माइक रयान ने जिनेवा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "भारत और अन्य बड़े देश अपने यहां ढील दे रहे हैं. यहां लोगों का मूवमेंट शुरू होगा, ऐसे में बीमारी के फिर बढ़ने का ख़तरा बना रहेगा."
लेकिन दो महीने से भी ज़्यादा वक़्त से लॉकडाउन में बंद भारत के लिए आर्थिक गतिविधियां शुरू करना बहुत ज़रूरी भी हो गया था.
जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक हफ्ते पहले कहा था कि अनलॉक-1 8 जून से पूरे देश में लागू हो जाएगा. इसके साथ ही 25 मार्च से चले आ रहे देश व्यापी लॉकडाउन में ढील दी जाने लगेगी. मॉल, रेस्तरां, धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. हालांकि कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इलाक़ों में तीस जून तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे.
साथ ही फिलहाल सभी जगह सिनेमा हॉल, कन्सर्ट, खेल आयोजन और राजनीतिक रैलियों पर भी रोक जारी रहेगी.

स्मारक भी खुलेंगे

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर और मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज़्म के मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी दी कि आठ जून यानी सोमवार से एएसआई स्मारक भी खुलने जा रहे हैं.

क्या सभी राज्यों में खुलेंगे

जब अनलॉक-1 की घोषणा हुई तो कई राज्यों ने ये ज़ाहिर नहीं किया कि वो मॉल खोलेंगे या नहीं.
क्योंकि केंद्र ने अब राज्यों को कई फैसले खुद लेने का अधिकार दिया है, इसलिए महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने अपने यहां अनलॉक-1 करने के बजाए लॉकडाउन को ही बढ़ा दिया. इसलिए हो सकता है वहां मॉल ना खुलें.
वहीं दिल्ली में मॉल खुल सकते हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही कहा कि वो फिलहाल होटल और बैंक्वेट हॉल को बंद रखेंगे, क्योंकि हो सकता है कि हॉस्पिटल के साथ इन्हें अटैच करना पड़े.

विपक्ष का एतराज़

हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस ने दिल्ली जैसे ज़्यादा मामलों वाली जगहों पर मॉल, रेस्तरां खोलने की आलोचना की है.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे में सुधार से पहले दिल्ली सरकार का आठ जून से मॉल, रेस्तरां खोलना जल्दबाज़ी वाला कदम है.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में 25 प्रतिशत कोविड पॉज़िटिविटी रेट कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर इशारा करता है; राज्य सरकार को टेस्ट की संख्या बढ़ानी चाहिए.
इन सब बातों के बीच लॉकडाउन से बाहर निकलने का मन बना चुका देश आठ जून यानी आज से कई हिस्सों में चरणबद्ध तरीक़े से अनलॉक करने जा रहा है.

https://www.bbc.com

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"