सुशांत सिंह राजपूत: नरेंद्र मोदी से शाहरुख ख़ान तक, किसने क्या कहा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर उनके मुंबई स्थित घर पर मिला है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या की वजह का भी अब तक पता नहीं चल सका है.
सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन पर उनकी मौत की जानकारी दी थी. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी.
सुशांत का फिल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था. अपने करियर में उन्होंने एमएस धोनी जैसी हिट फ़िल्म दी थी. फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सुशांत थिएटर और टीवी में काफी लोकप्रिय चेहरा बन चुके थे.
सुशांत के निधन की ख़बर से देशभर में उनके चाहने वाले ग़म में डूबे हैं. पटना में उनके घर के सामने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर नेता, अभिनेता, क्रिकेटर से लेकर उनके फैन्स तक, सब अपने संवेदनाएं जता रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके शोक प्रकट किया. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''सुशांत सिह राजपूत... एक बेहतरीन अभिनेता बहुत जल्दी गए. उन्होंने टीवी और फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनका उदय बहुतों के लिए प्रेरणा बना और वो अपने पीछे कई यादगार परफॉर्मेंस छोड़कर गए हैं. उनकी गुज़र जाने से हैरान हूं. उनके परिवार और फ़ैन्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.''
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, ''अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन की ख़बर से दुखी हूं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और इस मुश्किल वक़्त में उनके परिवार को हिम्मत मिले.''
शाहरुख ख़ान ने सुशांत के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''वो मुझे बहुत प्यार करता था... मैं उसे बहुत याद करूंगा. उसकी ऊर्जा, उत्साह और खुशी से भरी मुस्कान. अल्लाह उसकी आत्मा को शांति दे. उसके करीबियों को मेरी संवेदनाएं. यह बेहद दुखद और हैरान करने वाला है. ''
फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, "मैं पिछले साल से उसके साथ संपर्क में नहीं रहने के लिए ख़ुद को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता हूँ.....मैं भी तुम्हारी तरह कभी-कभी अपने पास लोगों की जरूरत महसूस करता हूँ जिससे अपनी ज़िंदगी शेयर कर सकूँ....लेकिन कभी उस एहसास पर अमल नहीं किया....यह गलती दोबारा कभी नहीं दोहराऊँगा....हम बहुत शोर-शराबे वाले माहौल में रहते हैं लेकिन बहुत अकेलेपन में जीते हैं....कुछ इस अकेलेपन में टूट जाते हैं और घुटते हैं....हमें सिर्फ़ रिश्तें बनाने की जरूरत नहीं बल्कि हमेशा उसका ख्याल भी रखना होता है.....सुशांत का दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चले जाना मुझे होश में लाने जैसा है....ताकि मैं अपने अंदर सहानुभूति की भावना...और खुद को बचा सकूँ. मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सबों को भी इसका एहसास अंदर से हो रहा होगा....तुम्हारी मनमोहनी हंसी और तुम्हारे गले लगाने को हमेशा याद करूँगा...."
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है, "सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर स्तब्ध और दु:खी हूँ. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना. मेरी ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''बेहद प्रतिभाशाली सुशांत सिंह राजपूत के निधन की ख़बर दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाली है. उनके परिवार, दोस्तों और उनके काम की सराहना करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
भूषण कुमार ने ट्वीट किया, ''सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया, ''सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर बेहद दुखी और हैरान हूं. भाई-भतीजावाद से भरी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत कठिन मेहनत लगती है. तुम्हारा इतनी जल्दी जाना सही नहीं है. आत्मा को शांति मिले. ''
अक्षय कुमार ने लिखा, ''सच में इस ख़बर ने मुझे हैरान और निशब्द कर दिया है. मुझे याद है मैंने छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत को देखा था और इसके प्रोड्यूसर अपने दोस्त साजिद से कहा था कि मैंने कितना इस फ़िल्म को एंजॉय किया है और मुझे खुशी होती अगर मैं इसका हिस्सा होता. एक बेहतरीन अभिनेता. ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे.''
स्वरा भास्कर ने लिखा, ''सुशांत सिंह राजपूत के निधन की ख़बर बेहद दुखद और हैरान करने वाली है.''
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया, ''इस सब पर मैं बिल्कुल भरोसा नहीं कर पा रहा... यह हैरान करने वाला है. एक शानदार अभिनेता और अच्छा दोस्त.. यह दिल तोड़ने वाला है. मेरे दोस्त #SushantSinghRajput आत्मा को शांति मिले. परिवार और दोस्तों को हिम्मत मिले.''
अनुष्का शर्मा ने लिखा, ''सुशांत तुम बहुत युवा और होनहार थे.. इतनी जल्दी चले गए. मैं दुखी हूं और परेशान हूं कि हम ऐसे माहौल में रह रहे हैं जहां तुम्हारी किसी भी परेशानी को सुलझाने में मदद नहीं कर सकी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.''
मनीष मल्होत्रा ने ट्वीट किया, ''एकदम चौंकने वाली और घबरा देने वाली बात. यह समझ से परे है. RIP #SushantSinghRajput तुम याद आओगे.''
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिखा, ''एक युवा, होनहार अभिनेता बहुत जल्दी चला गया. आत्मा को शांति मिले. ''
नेहा कक्कड़ ने लिखा, ''काश ज़िंदगी में भी कंप्यूटर की तरह एक अन-डू का बटन होता.''
पलक मुच्छल ने लिखा, ''ज़िंदगी में बहुत सकारात्मक रहने वाले किसी शख़्स के बारे में ऐसा सुनना बेहद मुश्किल है, जो बेहिसाब आशावादी था वो अपनी खूबसूरत ज़िंदगी उस तरह कैसे ख़त्म कर सकता है. उसकी पड़ोसी होने से लेकर उसकी फ़िल्मों में गाने तक, मैंने बेहद करीब से उसकी ज़िंदगी देखी है.''
अरुण बोथरा ने लिखा, ''किसी के बारे में कोई राय मत बनाइए. पता नहीं वो किस तरह की लड़ाई लड़ रहे हों.''
Comments