#Gaya_Khandai_CBI ! #लावारिस_ATM...? लगता है इसकी कोई हाल चाल लेने वाला नहीं ।
ये #ScreenShot सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का यह स्क्रीन शॉट उस वक़्त ली गई जब जब दूर दराज से पैसा निकालने के लिए इस ATM का प्रयोग किया जा रहा था।
ऐसा कोई पहली बार नहीं , इस ब्रांच के कैंपस में इस यह ATM यूं ही अक्सर दगाबाजी कर लोगों का दिल तोड़ता रहता है , और लगता हैं यहां के प्रबंधक को मज़ा अता है । तभी तो इस ATM और इसके आउट ऑफ ऑर्डर रहने पर भी इसकी सूझ बूझ लेने की जहमत नहीं करता , वह भी इस कोरोना से उतपन्न संकट में भी ।।
ऐसे इस मामले की सूचना कॉल कर आंचलिक प्रबंधक पटना को दे दी गई है । और वहां से आश्वासन भी मिला है कि उचित कार्रवाई की जा रही ।
ऐसा कोई पहली बार नहीं , इस ब्रांच के कैंपस में इस यह ATM यूं ही अक्सर दगाबाजी कर लोगों का दिल तोड़ता रहता है , और लगता हैं यहां के प्रबंधक को मज़ा अता है । तभी तो इस ATM और इसके आउट ऑफ ऑर्डर रहने पर भी इसकी सूझ बूझ लेने की जहमत नहीं करता , वह भी इस कोरोना से उतपन्न संकट में भी ।।
ऐसे इस मामले की सूचना कॉल कर आंचलिक प्रबंधक पटना को दे दी गई है । और वहां से आश्वासन भी मिला है कि उचित कार्रवाई की जा रही ।
Comments