Posts

Showing posts from September, 2020

अनलॉक 5: सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति, स्कूलों पर राज्य लेंगे फ़ैसला

Image
  इमेज स्रोत, REUTERS केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके तहत कई तरह की रियायतें दी गई हैं. कोरोना लॉकडाउन के तहत देश भर में मार्च से बंद स्कूल-कॉलेज 15 अक्टूबर से खोले जाएंगे. हालांकि इसपर अंतिम फ़ैसला राज्यों और इससे जुड़ी संस्थाओं पर छोड़ा गया है. केंद्र का कहना है हालांकि ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग को अब भी प्राथमिकता दी जाएगी और प्रोत्साहित किया जाएगा. विज्ञापन सिनेमा हॉल खुलेंगे नई गाइडलाइंस के तहत सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एग्जीबिशन हॉल और एंटरटेनमेंट पार्क खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इन्हें कुछ प्रतिबंधों के साथ खोला जाएगा. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें अनलॉक 5: दशहरा, दिवाली से पहले क्या-क्या खुलने के हैं आसार तो क्या सितंबर में खुल जाएंगे कॉलेज ? मेट्रो सेवा शुरू: जानें 10 ज़रूरी बातें अनलॉक 4: मेट्रो रेल समेत क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा समाप्त सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत से ज़्यादा सीटें नहीं भरी जा सकती. यानी आधी सीटें खाली रहेंगी. सरकार के मुताबिक़, इसके लिए अलग से गाइडलाइंस भी जारी क...

Indian Cooking Tips: लहसुन प्याज के बिना घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाएं ये शानदार करी, देखें रेसिपी वीवीडिय

Image
Indian Cooking Tips: इस लहसुन और बिना प्याज की ग्रेवी को आप एक एयरटाइट कंटेनर में एक हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं. ये टमाटर ग्रेवी का टेस्ट बिल्कुल रेस्टोरेंट के टेस्ट जैसा होता है. Neha Grover    | Translated by: Aradhana Singh   |  Updated: September 28, 2020 19:56 IST Indian Cooking Tips: लहसुन और बिना प्याज के घर पर बनाएं ये टेस्टी करी Highlights घर पर बनाना बहुत ही आसान है ये रेस्टोरेंट स्टाइल टमाटर करी ये एक जैन स्टाइल की रेसिपी है. इस करी में आप अधिक टेस्ट के लिए काजू का इस्तेमाल कर सकते हैं. Indian Cooking Tips:  यदि आप घर पर हर दिन रेस्टोरेंट स्टाइल का फूड खाना पसंद करते हैं. तो आप इस टमाटर ग्रेवी को बना कर स्टोर कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल लगभग हर प्रकार की इंडियन ग्रेवी को बनाने में कर सकते हैं. यहां पर बिना लहसुन और बिना प्याज की ग्रेवी बनाई गई है. लेकिन इसका स्वाद खाने में हूबहू उसी तरह है जैसे एक रेस्टोरेंट के खाने का टेस्ट होता है. आप इस ग्रेवी को एक एयरटाइट कंटेनर में एक हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं और जब भी आप करी बनाएं तो इसे एक बार गर्म...

जब बैठक छोड़कर कर गए भारत-पाक

Image
  भारत-पाकिस्तान सार्क की बैठक में क्यों झगड़ पड़े इमेज स्रोत, S.JAISHANKAR/TWITTER/AAMIR QURESHI /CONTRIBUTOR दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की गुरुवार को हुई 19वीं बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर और आतंकवाद के मसले पर बहस छिड़ गई. दोनों देशों में से किसी ने साफतौर पर एक-दूसरे का नाम नहीं लिया लेकिन फिर भी अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी बात कह गए. सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की ये वार्षिक अनौपचारिक बैठक वर्चुअली हुई थी. इसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधा. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्क के सभी सदस्य देशों से कहा, ''वे सामूहिक रूप से आतंकवाद के संकट को और आंतक व टकराव को पोषित करने, सहायता देने और बढ़ावा देने वाली ताकतों को हराने के लिए प्रतिबद्धता जताएं. ये दक्षिण एशिया में सामूहिक सहयोग और समृद्धि के सार्क के उद्देश्य में रुकावट पैदा करता है.'' विज्ञापन हालांकि, इस दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पाकिस्तान ने कहा- कश्मी...