#गया_Gaya :- बिजली समस्या से जुड़े मामलों के लिए इन नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं
बिजली समस्या के निदान के लिए एसबीपीडीसीएल ने शुरू किया 24X7 फ्यूज कॉल सेंटर, नंबर जारी
एक वर्ष पहले
शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 24X7 फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना की है। इसके तहत गया व बोधगया में चार सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों में बिजली विभाग के कर्मी दिन तो दिन रात में भी अपने उपभोक्ताओं के कॉल को रिसीव करेंगे और उनकी बिजली संबंधी परेशानी को तुरंत करने के लिए बिजली मिस्त्रियों के स्कॉट दल को स्पॉट पर भेज समस्या का निदान कराएगें।
इस पहल से शहर में बिजली से जुड़ी समस्या को लोग घर बैठे ही दूर करा सकेंगे। विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अक्सर शिकायतें होती थी कि रात में बिजली कर्मी फोन को रिसीव नहीं करते। अब इस सेंटर की स्थापना से उनकी यह शिकायतें दूर होगी। शहर में तीन व बोधगया में एक जगह इसका सेंटर होगा।
गांधी मैदान के उपभोक्ता 9262595905 पर करें फोन
गांधी मैदान पीएसएस से जुड़े मुहल्ले शिवपुरी कॉलोनी, करीमगंज, सिबली कॉलोनी, सेवानगर, गांधी मैदान, नगमतिया, स्वराजपुरी रोड, दुल्हिनगंज,मखलौटगंज, बनियापोखर, मुस्तफाबाद, एपी कॉलोनी, चिरैयाटांड़, गया कॉलेज, रामपुर, चाणक्यपुरी, काशीनाथ, नूर कंपाउंड, सिविल लाइन, अंबेडकर मार्केट, डीएम ऑफिस, दुर्गाबाड़ी, केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड, छत्ता मस्जिद, रमना रोड, अलीगंज, मगध कॉलोनी, इस्लामगंज, कटारी, सेंट्रल जेल, सिकरिया मोड़, चंदौती बाजार समिति, हनुमान नगर, शास्त्री नगर, सोहन विगहा के उपभोक्ता मोबाइल नं. 9262595905 पर कॉल करें।
चांद चौरा पीएसएस के लिए फ्यूज कॉल नं. 9262595907
दंडीबाग, घुघरीटांड़, माड़नपुर, अक्षयवट, मंगलागौरी, गोदावरी, सहमीर तक्या, कालीबारी, राजेन्द्र आश्रम, टिल्हा महावीर स्थान, विष्णुपद, चांद चौरा, रामसागर, नादरागंज, नवागढ़ी, केन्दुई, केन्दुआ, खिरियावां, पंतनगर, खटकाचक, नैली, काेसडिहरा, पुलिस लाइन, बंगाली कॉलोनी, गेवालविगहा, जयप्रकाश नगर, मोहन नगर, रामचंद्र भवन, मौलाना मस्जिद, बस स्टैंड, न्यू एरिया, नूतन नगर, कोईरीबारी, पितामहेश्वर, मल्लाहटोली, ब्राह्मणी घाट, पहाड़पुर, हरिओ, दुबहल, एकता कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, एटी गेट, सियाड़ी, विष्णुगंज, चपरदह, विशुनपुरा के उपभोक्ता 9262595907 पर कॉल करें।
गोलपत्थर व बोधगया के उपभोक्ता इन नंबरों पर करे कॉल
गोलपत्थर पावर सब स्टेशन छत्ता मस्जिद, केपी रोड, जीबी रोड, आजाद पार्क, न्यू गोदाम, पुरानी गोदाम, स्टेशन, टावर चौक, पंचायती अखाड़ा, पटना-गया रोड, कॉटन मील, बागेश्वरी, डेल्हा, खरखुरा, एफसीआई गोदाम के उपभोक्ता मोबाइल नं. 9262595906 और बोधगया पावर सब स्टेशन के नावां, गफा खुर्द, कन्हौल, मोराटाल, बकरौर, बसाढ़ी, इलरा, पड़रिया, मोचारिम, शेखवारा, अगिया, बारा, कुरमावां, इटरा, झिकटिया, मोरामर्दाना, सूर्यपुरा, अमवां, पचछट्टी, मगध विश्वविद्यालय, भागलपुर, मस्तीपुर, तारीडीह के उपभोक्ता मोबाइल नं. 9262595908 पर संपर्क करें।
इस पहल से शहर में बिजली से जुड़ी समस्या को लोग घर बैठे ही दूर करा सकेंगे। विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अक्सर शिकायतें होती थी कि रात में बिजली कर्मी फोन को रिसीव नहीं करते। अब इस सेंटर की स्थापना से उनकी यह शिकायतें दूर होगी। शहर में तीन व बोधगया में एक जगह इसका सेंटर होगा।
गांधी मैदान के उपभोक्ता 9262595905 पर करें फोन
गांधी मैदान पीएसएस से जुड़े मुहल्ले शिवपुरी कॉलोनी, करीमगंज, सिबली कॉलोनी, सेवानगर, गांधी मैदान, नगमतिया, स्वराजपुरी रोड, दुल्हिनगंज,मखलौटगंज, बनियापोखर, मुस्तफाबाद, एपी कॉलोनी, चिरैयाटांड़, गया कॉलेज, रामपुर, चाणक्यपुरी, काशीनाथ, नूर कंपाउंड, सिविल लाइन, अंबेडकर मार्केट, डीएम ऑफिस, दुर्गाबाड़ी, केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड, छत्ता मस्जिद, रमना रोड, अलीगंज, मगध कॉलोनी, इस्लामगंज, कटारी, सेंट्रल जेल, सिकरिया मोड़, चंदौती बाजार समिति, हनुमान नगर, शास्त्री नगर, सोहन विगहा के उपभोक्ता मोबाइल नं. 9262595905 पर कॉल करें।
चांद चौरा पीएसएस के लिए फ्यूज कॉल नं. 9262595907
दंडीबाग, घुघरीटांड़, माड़नपुर, अक्षयवट, मंगलागौरी, गोदावरी, सहमीर तक्या, कालीबारी, राजेन्द्र आश्रम, टिल्हा महावीर स्थान, विष्णुपद, चांद चौरा, रामसागर, नादरागंज, नवागढ़ी, केन्दुई, केन्दुआ, खिरियावां, पंतनगर, खटकाचक, नैली, काेसडिहरा, पुलिस लाइन, बंगाली कॉलोनी, गेवालविगहा, जयप्रकाश नगर, मोहन नगर, रामचंद्र भवन, मौलाना मस्जिद, बस स्टैंड, न्यू एरिया, नूतन नगर, कोईरीबारी, पितामहेश्वर, मल्लाहटोली, ब्राह्मणी घाट, पहाड़पुर, हरिओ, दुबहल, एकता कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, एटी गेट, सियाड़ी, विष्णुगंज, चपरदह, विशुनपुरा के उपभोक्ता 9262595907 पर कॉल करें।
गोलपत्थर व बोधगया के उपभोक्ता इन नंबरों पर करे कॉल
गोलपत्थर पावर सब स्टेशन छत्ता मस्जिद, केपी रोड, जीबी रोड, आजाद पार्क, न्यू गोदाम, पुरानी गोदाम, स्टेशन, टावर चौक, पंचायती अखाड़ा, पटना-गया रोड, कॉटन मील, बागेश्वरी, डेल्हा, खरखुरा, एफसीआई गोदाम के उपभोक्ता मोबाइल नं. 9262595906 और बोधगया पावर सब स्टेशन के नावां, गफा खुर्द, कन्हौल, मोराटाल, बकरौर, बसाढ़ी, इलरा, पड़रिया, मोचारिम, शेखवारा, अगिया, बारा, कुरमावां, इटरा, झिकटिया, मोरामर्दाना, सूर्यपुरा, अमवां, पचछट्टी, मगध विश्वविद्यालय, भागलपुर, मस्तीपुर, तारीडीह के उपभोक्ता मोबाइल नं. 9262595908 पर संपर्क करें।
Comments