अमेरिका चुनावः बाइडन बोले, ट्रंप नहीं हटे तो 'और लोगों की मौत होगी'


जो बाइडन और कमला हैरिस

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अगर उनकी नई सरकार को रोकना जारी रखा तो "लोगों की मौत" हो सकती है.

बाइडन ने डेलावेयर में कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सामंजस्य ज़रूरी है.

उन्होंने एक बार फि ट्रंप के हार स्वीकार नहीं करने को एक बार फिर "शर्मनाक" बताया.

3 नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन इलेक्टोरल कॉलेज के 306 वोट हासिल कर चुके हैं.

जीत के लिए 270 मतों की आवश्यकता होती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार सुबह एक बार फिर से ट्वीट कर कहा था - "चुनाव मैंने जीता है."

ट्विटर ने उनके इस ट्वीट पर एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए लिखा है - "दूसरे कई स्रोतों ने इस चुनाव के बारे में कुछ और कहा है."

उनके चुनाव अभियान को संभालने वाले लोगों ने मतगणना को क़ानूनी चुनौती दी है.

इस बीच अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के अड़े रहने पर टिप्पणी करते हुए लिखा है - "ये खेल नहीं हो रहा है."

BBC HINDI


Social embed from twitter

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"