जानिए बिहार के नए नगर निगम , ,नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को

 

नीतीश सरकार ने 5 नए नगर निगम बनाने की दी मंजूरी, 103 नए नगर पंचायत को भी हरी झंडी- देखें लिस्ट

Advertisement
 देश  Reported by , Edited by 

आज संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में जिन पांच नगर परिषदों को अपग्रेड कर नगर निगम में बदलने की मंजूरी दी गई है उनमें सासाराम, बेतिया मोतीहारी, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं. अब ये सभी नगर परिषद नगर निगम कहलाएंगे.

नीतीश सरकार ने 5 नए नगर निगम बनाने की दी मंजूरी, 103 नए नगर पंचायत को भी हरी झंडी- देखें लिस्ट

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार.

खास बातें

  • बिहार में पांच नगर परिषद बनेंगे नगर निगम, कैबिनेट की मुहर
  • कैबिनेट बैठक में 103 नए नगर पंचायत के निर्माण को मंजूरी
  • 32 नगर पंचायतों को नगर परिषद में अपग्रेडेशन की भी मंजूरी
पटना: बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में 103 नए नगर पंचायत का निर्माण, 8 नए नगर परिषद का निर्माण तथा 32 नगर पंचायत का नगर परिषद में अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण तथा 5 नगर परिषद को नगर निगम के रुप में अपग्रेडेशन को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है.

आज संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में जिन पांच नगर परिषदों को अपग्रेड कर नगर निगम में बदलने की मंजूरी दी गई है उनमें सासाराम, बेतिया मोतीहारी, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं. अब ये सभी नगर परिषद नगर निगम कहलाएंगे.

इसके अलावा जिन 103 नए नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी गई है, उनमें पटना जिले की दो (पुनपुन और पालीगंज), नालंदा जिले की नौ, भोजपुर की एक, बक्सर की दो, कैमूर की तीन, रोहतास की चार, मुजफ्फरपुर की सात,  पश्चिम चंपारण की दो, वैशाली की तीन, और मुंगेर व जमुई की एक-एक पंचायत शामिल है.

अरुणाचल में JDU के 6 विधायकों के पाला बदलने पर आई BJP की प्रतिक्रिया

इसके अलावा शेखपुरा  की दो, खगड़िया की चार, गया की पांच, औरंगाबाद की दो, नवादा और अरवल की एक-एक, जहानाबाद की दो, पूर्णिया की आठ, कटिहार की पांच, अररिया की तीन, किशनगंज की एक, सिवान की छह, सारण की तीन, दरभंगा की नौ, मधुबनी की एक, समस्तीपुर की दो, भागलपुर और सहरसा की चार पंचायतें शामिल हैं.

Newsbeep
जिन 32 नगर पंचायतों के नगर परिषद में बदलने को मंजूरी मिली है, उनमें नालंदा की राजगीर शामिल है. राजगीर नगर पंचायत अब राजगीर नगर परिषद में बदल जाएगी. इसके अलावा भोजपुर का पीरो, रोहतास का नोखा, पूर्वी चंपारण का चकिया और रामनगर नगर पंचायत अब नगर परिषद होंगे. बता दें कि अगले साल राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं, जिसके लिए मतदाता सूची बनाने का काम जारी है.

शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से पूछा, "कब तक अपमान सहते रहेंगे..."



भारत में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के प्रकोप से जुड़ी ताज़ा खबरें तथा Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया