ब्रिटेन से भारत आए विमानों में 8 यात्री मिले कोरोना पॉज़िटिव
लंदन से भारत आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सोमवार को छह यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं.
ये फ्लाइट सोमवार दोपहर 11:30 बजे राजधानी दिल्ली पहुंची. यहां सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें छह यात्री संक्रमित पाए गए.
लंदन से आने वाला एक दूसरा विमान मंगलवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचा है. जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नॉस्टि सेंटर की संस्थापक डॉक्टर गौरी अग्रवाल के मुताबिक यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है.
गौरी अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, “अब तक लगभग 100 टेस्ट पूरे हो चुके हैं. कोई पॉज़िटिव नहीं पाया गया है. आज रात दो और यात्री विमान आने वाले हैं.”
वहीं, ब्रिटेन से कोलकाता पहुंची एक फ्लाइट में भी दो यात्री कोरोना से संक्रमित मिले हैं.
222 यात्रियों के साथ एक विमान रविवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था.
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “25 यात्रियों के पास उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नहीं थी. उन्हें नज़दीकी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया और उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया. उनमें से दो यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.”
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक नया प्रकार पाया गया है जिसे लेकर पूरी दुनिया में चिंता जताई जा रही है.
भारत ने इस नये प्रकार के ख़तरे को देखते हुए 23 से 31 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत आने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं.
साथ ही कहा गया है कि सोमवार और मंगलवार को ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा.
Comments