कहने को तो बिहार में शूटरों के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ लेकिन ये अभियान सिर्फ अखबारी अभियान साबित हो कर राह गया है || इमरान कांड में अब तक क्यों नहीं मिली सफलता ?
बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर किया घायल, पटना रेफर
गयाः शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के करीमगंज मोहल्ला में बीती देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद से उक्त मोहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद इमरान अपने घर करीमगंज मोहल्ला स्थित बेल गली जा रहा था। इसी बीच पीछे से 2 बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। तभी एक अपराधी ने रिवाल्वर निकालकर 5 गोली दाग दी। तीन गोली सीने व 2 गोली पेट में लगी। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फिल्मी अंदाज में भाग निकले।
स्थानीय लोगों द्वारा घायल इमरान को निजी क्लीनिक में इलाज कराने के बाद शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया। गया जहां चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। घटना की जानकारी होने पर सिविल लाइन्स थाना एवं रामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
-------------------------------------------------------------
Comments