क़तर में शूरा काउंसिल की सिफ़ारिशें भारतीय कामगारों की मुश्किलें बढ़ाएगी?
प्रवीण शर्मा बीबीसी हिंदी के लिए 36 मिनट पहले इमेज स्रोत, WWW.SHURA.QA/ क़तर की शूरा काउंसिल ने प्रवासी मज़दूरों को लेकर कुछ ऐसी सिफारिशें की हैं, जिन्हें अगर लागू किया गया तो इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. क़तर ने छह महीने पहले ही बड़े सुधार लागू किए थे और शूरा काउंसिल की सिफ़ारिशों को लागू किए जाने पर ये सुधार एक तरह से ख़ारिज हो जाएँगे. सऊदी अरब आख़िरकार तीन साल बाद क़तर को लेकर झुका, दिखाई नरमी 'संकट के बाद क़तर पहले से अधिक शक्तिशाली देश बन कर उभरा' विज्ञापन क़तर में बड़ी तादाद में भारतीय लोग काम करते हैं और इन सुधारों के आने के बाद इस तबके को काफ़ी राहत मिली थी. लेकिन, अब शूरा काउंसिल की सिफ़ारिशों में विदेशी कर्मचारियों को लेकर किए गए सुधारों में बदलावों की बात की गई है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें ओमानः कोरोना दौर में एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ता देश सऊदी अरब आख़िरकार तीन साल बाद क़तर को लेकर झुका, दिखाई नरमी जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद सऊदी अरब के सामने क्या होंगी चुनौतियाँ सऊदी अरब अपने इस क़दम से दुबई को पटखनी दे पाएगा? समाप्त इसका असर भारत...