मज़बूत चीन या मज़बूत भारत, नेपाल के पूर्व पीएम किसके पक्ष में?
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई और उनकी पत्नी हिसिला यमी ने वहां की राजनीतिक उठापटक को लेकर बातचीत की.
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि मज़बूत भारत या मज़बूत चीन में से वो कौन सा विकल्प चुनना चाहते हैं, तो उन्होंने मज़बूत नेपाल की बात कही. भट्टराई ने चीन की विदेश नीति को लेकर भी अपनी राय रखी.
रिपोर्टर: रजनीश कुमार, बीबीसी हिंदी
कैमरामैन: कमल परियार, बीबीसी नेपाली
Comments