Posts

Showing posts from April, 2021

भारत की मदद के लिए साथ आए ब्रिटेन के हिंदू-मुसलमान

  58 मिनट पहले भारत में तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच दुनिया के कई देश मदद के लिए आगे आए हैं. कोई मेडिकल उपकरण भिजवा रहा है, कोई ऑक्सीजन तो कोई दवाइयां. इसी तरह इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के भारतीयों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.इनमें हिंदू और मुसलमान दोनों ही समुदाय के लोग हैं. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोविड मरीज़ों की मौत

Image
ANI Copyright: ANI गुजरात के भरूच में शनिवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 18 कोविड मरीज़ों की मौत हो गई है. अस्पताल में आग लगने की तस्वीरें भयावह हैं. चार मंजिला अस्पताल में जब आग लगी तो 50 मरीज़ मौजूद थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आग रात में एक बजे के आसपास लगी. बाक़ी के मरीज़ों को स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से निकाला गया. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि सुबह 6.30 तक मरने वालों की संख्या 18 थी. इससे पहले 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. भरूच के एसपी राजेद्रसिंह चुडासामा ने कहा कि 12 मरीज़ों की मौत दम घुटने से हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि बाक़ी 6 लोगों की भी मौत हुई है या उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और पीड़िता परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. Social embed from twitter https://www.bbc.com/hindi/live/india-56953693?ns_mchannel=social&ns_source=twitter&ns_campaign=bbc_live&ns_linkname=608ccbfe30a9c902dd517b7a%26%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%9C%E0...

भारत में कोरोना की क़यामत || इस्लामिक देशों से भी खुलकर मदद भारत को खाड़ी के इस्लामिक देशों से भी मुश्किल घड़ी में काफ़ी मदद मिल रही है. 25 अप्रैल को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन ज़ाएद अल नाह्यान से फ़ोन पर बात हुई थी. इस बातचीत के बाद गुरुवार को मेडिकल आपूर्ति से भरा एक कार्गो दिल्ली पहुँचा. भारत को सऊदी अरब, कुवैत और क़तर से भी मदद मिल रही है. विदेशी मदद स्वीकार करने का बचाव करते हुए श्रृंगला ने कहा कि भारत ने 80 से ज़्यादा देशों में कोरोना वैक्सीन की 6.5 करोड़ डोज पहुँचाई है. श्रृंगला ने कहा कि जिन देशों को लग रहा है कि भारत उनके लिए मुश्किल वक़्त में खड़ा रहा है, वे खुलकर मदद कर रहे हैं. यूएआई से आज यानी 30 अप्रैल को ऑक्सीजन की आपूर्ति आ सकती है. इसमें 140 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन होगी. बहरीन से भी ऑक्सीजन आने वाली है. कुवैत 1000 ऑक्सीजन सिलिंडर और 185 मिट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजने वाला है. रेमेडिसिवर के मामले में भी भारत को मिस्र, बांग्लादेश, उज़्बेकिस्तान और यूएई से मदद मिल रही है.

Image
  पीएम मोदी विदेशी मदद पर घिरे, मनमोहन सिंह का पुराना बयान चर्चा में 30 अप्रैल 2021 इमेज स्रोत, GETTY IMAGES कोरोना महामारी की भयावहता ने भारत को विदेशों से मदद लेने पर मजबूर कर दिया है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार को 16 साल पुरानी परंपरा मजबूरी में बदलनी पड़ी है, जिसमें विदेशी उपहार, दान और मदद नहीं लेने का फ़ैसला किया गया था. लेकिन तेज़ी से फैलते कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के कारण भारत में कई बुनियादी चीज़ों के लिए मारामारी की स्थिति है. भारत में मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइयां और कई तरह के उपकरण नाकाफ़ी साबित हो रहे हैं. 16 साल पहले मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने सुनामी संकट के समय फ़ैसला किया था कि भारत अब अपने दम पर अपनी लड़ाई लड़ सकता है, इसलिए किसी विदेशी मदद को नहीं स्वीकार किया जाएगा. लेकिन अब हालत यह है कि मोदी सरकार बांग्लादेश और चीन से भी मदद लेने को तैयार है. गुरुवार को भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने विदेशी मदद स्वीकार करने के फ़ैसले का बचाव किया और पत्रकारों से कहा कि लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए जो भी करना होगा, सरकार करेगी. छोड़कर और...

कोर्ट की सख्ती

Image
 

कोरोनाः क्या नींबू, कपूर, नेबुलाइज़र जैसे नुस्खों से बढ़ता है ऑक्सीजन लेवल? - बीबीसी रिएलिटी चेक

Image
  बीबीसी फैक्ट चेक . इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, बीते कई दिनों से देश में कई जगहों पर ऑक्सीजन की भारी किल्लत की ख़बरें मिल रही हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग की दुकानों के सामने लोगों की कतारें दिख रही हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने भारत के हेल्थकेयर सिस्टम को पस्त कर दिया है. बड़ी तादाद में लोगों को तुरंत इलाज की ज़रूरत पड़ रही है. लिहाजा लोग बदहवासी में तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैला कर इनमें से कुछ लोगों को बेहद ख़तरनाक तरीकों से गुमराह किया जा रहा है. मिसाल के तौर पर लोगों को ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल बढ़ाने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जो बिल्कुल कारगर नहीं हैं. नेबुलाइज़र से नहीं मिलती ऑक्सीजन इस वक्त पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन इस बीच खुद को डॉक्टर बताने वाला एक शख्स सोशल मीडिया पर एक वीडियो को बड़ी तेजी से वायरल कर रहा है. इस वीडियो में यह कथित डॉक्टर यह दावा कर रहा है कि नेबुलाइज़र ऑक्सीजन सिलेंडर का काम कर सकती है. नेबुलाइज़र एक ऐसी मशीन होती है जिसके ज़रिये मरीज़ सांस खींच कर दवा...