गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोविड मरीज़ों की मौत
गुजरात के भरूच में शनिवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 18 कोविड मरीज़ों की मौत हो गई है.
अस्पताल में आग लगने की तस्वीरें भयावह हैं. चार मंजिला अस्पताल में जब आग लगी तो 50 मरीज़ मौजूद थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आग रात में एक बजे के आसपास लगी. बाक़ी के मरीज़ों को स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से निकाला गया.
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि सुबह 6.30 तक मरने वालों की संख्या 18 थी. इससे पहले 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी.
भरूच के एसपी राजेद्रसिंह चुडासामा ने कहा कि 12 मरीज़ों की मौत दम घुटने से हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि बाक़ी 6 लोगों की भी मौत हुई है या उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और पीड़िता परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
गुजरात के भरूच में शनिवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 18 कोविड मरीज़ों की मौत हो गई है.
अस्पताल में आग लगने की तस्वीरें भयावह हैं. चार मंजिला अस्पताल में जब आग लगी तो 50 मरीज़ मौजूद थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आग रात में एक बजे के आसपास लगी. बाक़ी के मरीज़ों को स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से निकाला गया.
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि सुबह 6.30 तक मरने वालों की संख्या 18 थी. इससे पहले 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी.
भरूच के एसपी राजेद्रसिंह चुडासामा ने कहा कि 12 मरीज़ों की मौत दम घुटने से हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि बाक़ी 6 लोगों की भी मौत हुई है या उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और पीड़िता परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Comments