कोरोना वैक्सीन लगवाने की उम्र सीमा तुरंत क्यों नहीं हटा रही मोदी सरकार?

 


  • सरोज सिंह
  • बीबीसी संवाददाता
कोरोना

इमेज स्रोत,PRATIK CHORGE/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES

संक्रमण की हालत जानने के लिए ज़िले का नाम अंग्रेज़ी में लिखें

 

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भारत सरकार को अपने नियमों में अब थोड़ा और परिवर्तन करना चाहिए. इसकी माँग कई राज्य सरकारों की तरफ़ से उठ रही है.

महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर 25 साल से ऊपर सभी को कोरोना का टीका लगवाने की इजाज़त माँगी है.

वहीं दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भारत सरकार के लिए पाकिस्तान के लोगों के जान की क़ीमत, भारत के लोगों की जान की क़ीमत से ज़्यादा है. उनका इशारा वैक्सीन निर्यात के फ़ैसले को लेकर था.

इसी तरह की गुहार राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने भी केंद्र सरकार से की है. उन्होंने सोमवार को कहा, "प्रदेश में जिस तेज़ी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, केंद्र सरकार तुरंत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आयुसीमा को हटाएं, जिससे कम समय में अधिक लोगों का टीकाकरण कर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके."

ग़ौर करने वाली बात ये है कि इन तीनों राज्यों में ग़ैर-बीजेपी पार्टी की सरकार है.

कोरोना

इमेज स्रोत,PIB INDIA

इसके अलावा मंगलवार को ऐसी ही माँग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी की. आईएमए ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर सुझाव दिया है कि 18 साल से ऊपर के सभी भारतीयों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की इजाज़त सरकार को दे देना चाहिए.

जब अलग-अलग हलको से इतनी माँग उठ रही है, तो आख़िर मोदी सरकार इस पर फ़ैसला तुरंत क्यों नहीं ले रही है. मंगलवार को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में इसका जवाब भी दिया.

उन्होंने कहा, "विश्व में हर जगह जिसको ज़रूरत, होती है उसे पहले टीका दिया गया है. ना कि जिसको चाहत होती है उसके. इसके लिए दुनिया के कई देशों जैसे ब्रिटेन, अमेरिका फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण भी दिया. हर देश ने चरणबद्ध तरीक़े से उम्र सीमा के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की."

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मोदी सरकार उम्र सीमा को फ़िलहाल क्यों नहीं हटा सकती?

डॉक्टर सुनीला गर्ग मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड हैं.

यही समझने के लिए हमने बात की डॉक्टर सुनीला गर्ग से. डॉक्टर सुनीला गर्ग मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड हैं.

उम्र के हिसाब से टीकाकरण अभियान की शुरुआत को वो सही ठहराती है. सरकार के फैसले के पीछे वो तर्क भी देती हैं.

पहला तर्क: सबके चक्कर में ज़रूरतमंद कहीं छूट ना जाएं.

आँकड़े बताते हैं कि कोरोना महामारी 45+ की उम्र सीमा वालों के लिए ज़्यादा ख़तरनाक रही है.

अगर 18+ की उम्र वालों के लिए अभी इजाज़त दे दी जाती है तो कहीं ऐसा ना हो कि कम उम्र वाले वैक्सीन पहले लगवा लें और ज़्यादा उम्र वालों वाले ना लगवा पाएं.

कहीं ऐसा ना हो कि सरकार फिर आगे चल कर उनको वैक्सीन दे ही ना पाए. अगर ऐसा हुआ तो कोरोना से होने वाली मौतें भी बढ़ सकती हैं.

सरकार के अनुभव के मुतबिक़ 45 से ऊपर वालों को जब से वैक्सीन लगनी शुरू हुई है, तब से वो लोग अपने माता-पिता के साथ वैक्सीन लगवाने पहुँच रहे हैं. इसलिए धीरे- धीरे चरणबद्ध तरीक़े से केंद्र सरकार उम्र सीमा घटा रही है.

दूसरा तर्क: वैक्सीन नई है, घर-घर जा कर वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता

ये पहला मौक़ा है कि कोविड-19 की वैक्सीन रिकॉर्ड समय में तैयार हुई है. इसके कुछ एडवर्स इफे़क्ट भी हैं. अभी तक कोई बड़ी अनहोनी की ख़बर भारत में नहीं हुई है. लेकिन आगे भी एहतिहात बरतने की ज़रूरत है. इसलिए घर-घर जा कर या फिर रेलवे स्टेशन पर बूथ बना कर इसे नहीं दिया जा सकता. ये दूसरी बड़ी वजह है कि भारत सरकार लोगों के सहयोग पर ही निर्भर रह सकती है.

तीसरा तर्क: वैक्सीन हेज़िटेंसी से निपटना

शुरुआत में लोगों में वैक्सीन को लेकर काफ़ी हिचक रहे थे. इसलिए कई लोगों ने यहाँ तक कि डॉक्टर और फ़्रंटलाइन वर्कर्स ने भी वैक्सीन नहीं लगाई.

अब जब डॉक्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है तो कई डॉक्टर अब वैक्सीन लगवाने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं.

ऐसी नौबत 45 साल से ऊपर वाले लोगों में ना आए, इसलिए थोड़ा और समय उन्हें देने की ज़रूरत है. वैक्सीनेशन की रफ़्तार अभी धीमी लग सकती है, लेकिन सभी को हिचक दूर कर कोरोना का टीका लगवाने के लिए पर्याप्त समय भी देना ज़रूरी है.

जनवरी से ही टीकाकरण शुरू हुआ और अब तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं. मई महीने से टीकाकरण अभियान में थोड़ी तेज़ी ज़रूर आएगी.

कोरोना से मौत की संख्या

चौथा तर्क: मॉनिटरिंग मुश्किल होगा

भारत की जनसंख्या भी बड़ी है. सरकार का टारगेट 80 करोड़ लोगों तक टीकाकरण अभियान को पहुँचाने की है. इसके लिए 160 करोड़ डोज़ की ज़रुरत होगी.

सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद भी चाहिए होगी.

ऐसी सूरत में मॉनिटरिंग की समस्या आ सकती है.

कोरोना नई बीमारी है, अभी केंद्र सरकार ही सब कुछ संचालित कर रही है. उम्र सीमा हटा देने पर केंद्र सरकार के लिए मॉनिटरिंग में दिक़्क़त आ सकती है.

प्राइवेट में पूरे नियमों के पालन के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं हैं. आज 100 टीके में से 98 लगे, दो बर्बाद हुए इस पर सरकार की निगरानी है. लेकिन सभी के लिए एक साथ खोल देने पर इसमें मुश्किल आ सकती है.

पाँचवां तर्क: कम उम्र वालों के लिए मास्क ही है वैक्सीन

एक तर्क ये भी दिया जा रहा है कि सरकार उस उम्र को वैक्सीन लगा रही है जो घरों पर बैठे हैं. 18 साल से ऊपर और 45 साल से नीचे की उम्र वाले ही ज़्यादा कोरोना फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए तर्क ये है कि कम उम्र वालों को ये समझें कि उनके लिए मास्क ही वैक्सीन है. सोशल डिस्टेंसिंग उनके लिए ज़रूरी है. साबुन से हाथ धोने की आदत उन्हें नहीं छोड़नी चाहिए. वैसे भी वैक्सीन 100 फ़ीसद सुरक्षा की गारंटी नहीं है.

छठा तर्क: वैक्सीन नेश्नलिज़्म और कोवैक्स दोनों का साथ-साथ चलना ज़रूरी

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है. इस वजह से भारत की अपनी कुछ ज़िम्मेदारियाँ भी हैं. भारत कोवैक्स प्रक्रिया(ज़रुरतमंदों के लिए वैक्सीन पहले) में हिस्सेदार था. साथ ही भारत ने सामाजिक कर्तव्य के तौर पर इसे दूसरे देशों को बाँटा. लेकिन केंद्र सरकार देश की जनता की सेहत को ताक पर रख कर कुछ नहीं कर रही.

फ़िलहाल सरकार देशवासियों की ज़रूरत पूरी करने पर ध्यान दे रही है. वैसे पूरे भारत के लिए एक या दो वैक्सीन काफ़ी नहीं है.

छह और वैक्सीन को भारत में इजाज़त देने की बात चल रही है. वो जैसे ही होगा भारत अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को भी साथ-साथ एक बार फिर निभा पाएगा.

डॉक्टर सुनीला ने उम्मीद जताई कि भारत में अगले चरण में 30 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने की इजाज़त दे दी जाएगी.

मुंबई के जसलोक अस्पताल के मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश पारेख

लेकिन कुछ राज्य सरकारें तत्काल प्रभाव से 18 से ऊपर के आयु वर्ग के लिए, तो कुछ 25 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए वैक्सीन लगवाने की माँग कर रहे हैं.

ऐसी सलाह के पीछे क्या तर्क हैं?

इसके लिए हमने बात की मुंबई के जसलोक अस्पताल के मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश पारेख से.

उन्होंने 'दि कोरोनावायरस बुक' 'दि वैक्सीन बुक' नाम से किताब भी लिखी है. आईए जानते हैं कि उनके क्या तर्क हैं.

पहला तर्क: कोरोना के दूसरी लहर से निपटने के लिए ज़रूरी है उम्र सीमा हटे

कोरोना की दूसरी लहर भारत के कुछ राज्यों में आ चुकी है और पहली लहर के मुक़ाबले तेज़ी से फैल रही है. सीरो-सर्वे में पता चला कि कुछ इलाक़ों में लोगों के अंदर कोरोना के ख़िलाफ़ एंटी बॉडी ज़्यादा हैं और कुछ इलाक़ों में कम.

जहाँ लोगों में एंटी बॉडी कम है, वहाँ हॉट स्पॉट बनने का ख़तरा ज़्यादा है. इस वजह से उन इलाक़ों में सभी आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की इजाज़त सरकार को अब देनी चाहिए. इससे दूसरी लहर पर क़ाबू जल्द पाया जा सकता है.

दूसरा तर्क: वैक्सीनेशन टारगेट जल्द पूरा कर पाएँगे

भारत सरकार ने पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन तीन महीने बाद वो भी पूरा नहीं हुआ है.

भारत में केवल पाँच फ़ीसद आबादी को ही वैक्सीन लग पाई है. जबकि ब्रिटेन में 50 फ़ीसद आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. इसराइल में भी वैक्सीनेशन की रफ़्तार अच्छी है. इस वजह से वहाँ मामले कंट्रोल में भी हैं. भारत को ऐसे देशों से सीखना चाहिए.

फ़िलहाल जिस रफ़्तार से भारत में वैक्सीन लग रही है, सभी लोगों को टीका लगने में तीन साल का वक़्त लग सकता है. उम्र की सीमा हटा कर इस समय सीमा को और कम किया जा सकता है.

कोरोना का चढ़ता ग्राफ़

तीसरा तर्क: वैक्सीन बर्बादी पर रोक

भारत सरकार ने ख़ुद राज्य सरकारों के साथ बैठक में माना है कि वैक्सीन ना लग पाने की वजह से कुछ वैक्सीन बर्बाद हो रहे हैं. आँकड़ों की बात करें तो सात फ़ीसद वैक्सीन भारत में इस वजह से बर्बाद हो रही है. अगर उम्र सीमा हटा दी जाए इस बर्बादी को रोका जा सकता है.

हालाँकि डॉक्टर सुनीला कहतीं हैं, 'वैक्सीन की बर्बादी को बहुत हद तक वॉक-इन वैक्सीनेशन से कम करने की कोशिश की गई है. इसे और कम करने के लिए निर्माताओं को वैक्सीन के छोटे पैक बनाने होंगे. आज अगर बीस डोज़ का पैक आ रहा है तो ज़रूरत है इसे पाँच डोज़ का बनाने की.

चौथा तर्क: दूसरी लहर में टीकाकरण अभियान रूक ना जाए

डॉक्टर पारेख बताते हैं कि इसराइल में दो महीने पहले ऐसी नौबत आई थी, जब वहाँ दूसरी लहर के बीच एक से दो दिन के लिए टीकाकरण अभियान को रोकना पड़ा था. भारत में जिस तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए ऐसी नौबत नहीं आने देना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है. इसलिए भारत को इसराइल से सबक़ लेना चाहिए.

पाँचवां तर्क: दूसरे देशों से सबक़ ले भारत

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में जहाँ वैक्सीन लगाने की रफ़्तार तेज़ है और आबादी के एक बड़े हिस्से को टीका लग चुका है वहाँ कोरोना की लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. इस वजह से भारत सरकार की अपनी रणनीति पर दोबारा से विचार करना चाहिए.

दो हफ़्ते पहले तक भारत ने जितने डोज़ अपने नागरिकों को लगाए थे, उससे ज़्यादा दूसरे देशों की मदद के लिए भेजा था. तब ये रणनीति ठीक थी. एक आदमी से शुरु हुई महामारी आज विश्व में इस स्तर पर पहुँच गई है. इसलिए भी टीकाकरण अभियान को जल्द से जल्द विस्तार देने की ज़रूरत है.

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में भी कोविड-19 बीमारी के ख़तरे को देखते हुए ही टीकाकरण अभियान चलाया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया