पाकिस्तान की जेल से चार साल की कैद के बाद रिहा हुए प्रशांत
पाकिस्तानी जेल में पिछले चार साल से कैद प्रशांत वैंदम को रिहा कर दिया गया है.
पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने प्रशांत को अटारी-वाघा बोर्डर पर सोमवार को सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया.
भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले प्रशांत पर साल 2017 में अवैध रूप से पाकिस्तान में दाखिल होने का आरोप था.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रवींदर सिंह रॉबिन ने बताया कि प्रशांत अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान के रास्ते स्विटज़रलैंड जाना चाहते थे.
पाकिस्तानी मीडिया में प्रशांत की गिरफ़्तारी की ख़बर छपने के बाद भारत ने पाकिस्तान से संपर्क किया था और उन्हें काउंसल एक्सेस दिए जाने की मांग की थी.
प्रशांत को पाकिस्तान के पंजाब सूबे के बहावलपुर शहर में गिरफ्तार किया गया था.
उनेक पास पाकिस्तान में रहने के लिए ज़रूरी वैध दस्तावेज़ नहीं थे.
Comments