#Motihari || लापरवाह गाड़ी ड्राइवर की वजह से हो जाता बड़ा हादसा ।।#Chakia PS के #Manichhapra पंचायत के वार्ड 1 का है मामला || ग्रामीणों के के मुताबिक लापरवाह चालक करीब के ही गाँव का रहने वाला है || गांव वालों ने ड्राइवर के नशे में होने की आशंका जताई है ।।
ग्रामीणों के मुताबिक अगर बिजली होती तो बड़ा हादसा से कोई नही रोक सकता था ।
अंग्रेजों के जमाने की लगी इलेक्ट्रिक पोल का पूरी तरह छतिग्रस्त हो जाना मामले की गंभीरता को बताने के लिए काफी है ।।
तस्वीर बयां कर रहा, ड्राइवर ने किस क़द्र लापरवाही की है ।।
Comments