ओवैसी का चैलेंज- 'योगी को दोबारा यूपी का CM नहीं बनने देंगे', मुख्यमंत्री बोले- चुनौती मंजूर
- Get link
- X
- Other Apps
योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी के उस चैलेंज को स्वीकार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी को दोबारा यूपी में सरकार नहीं बनाने देंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी हमारे देश के एक बड़े नेता हैं. अगर उन्होंने बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनौती दी है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी (असदुद्दीन ओवैसी) चुनौती को स्वीकार करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी."
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग करने के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आरोपों पर योगी ने कहा कि जब हम लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम की बात की जाती है. कहा जाता है बैलेट पेपर में चुनाव कराए जाए. अब जब बैलेट पेपर से चुनाव हुआ है तो वो प्रशासन पर आरोप लगाने लगे.
योगी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 53 में से 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी को 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा. एक सीट आरएलडी और एक राजा भैया की पार्टी को एक सीट मिली. इससे पहले, बीजेपी 21 सीटें और समाजवादी पार्टी एक सीट निर्विरोध जीत चुकी है. इस तरह 75 सीटों में से 67 सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं
https://ndtv.in/uttar-pradesh-news/bjp-accepts-asaduddin-owaisi-challenge-for-up-assembly-election-2022-yogi-adityanath-2478856
- Get link
- X
- Other Apps
Comments