दूसरे देशों को अफ़ग़ानिस्तान पर अपनी मर्जी नहीं थोपनी चाहिए: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि अन्य देशों को अफ़ग़ानिस्तान पर अपनी इच्छा नहीं थोपनी चाहिए.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बातचीत के बाद मॉस्को में मीडिया से बात कर रहे थे.
राष्ट्रपति पुतिन ने उम्मीद जताई कि तालिबान अपने वादों को निभाएगा.
उन्होंने ये कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि चरमपंथियों को अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलने और क्षेत्र के अन्य देशों में फैलने से रोका जाए.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि "बाहर बैठकर विदेशी मूल्यों को थोपने और विदेशी मॉडल का लोकतंत्र विकसित करने की गैरजिम्मेदाराना नीति को रोका जाना चाहिए. हम अफगानिस्तान को जानते हैं, हम उन लोगों को अच्छी तरह जानते हैं, और हमने सीखा है कि यह देश कैसे काम करता है, और इसकी परंपराओं के विपरीत, उस पर एक राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था थोपना कितना हानिकारक हो सकता है."
उन्होंने आगे कहा, "इनमें से कोई भी राजनीतिक और सामाजिक प्रयोग अतीत में सफल नहीं हुआ है."
उन्होंने कहा कि तालिबान ने युद्ध की समाप्ति की घोषणा की है, नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि सब कुछ किया जाएगा.
Comments