कोरोना अलर्ट: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1000 पार कोरोना केस, एक्टिव मरीज ढाई महीने में सबसे ज्यादा

 


कोरोना अलर्ट: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1000 पार कोरोना केस, एक्टिव मरीज ढाई महीने में सबसे ज्यादा
एएनआई,नई दिल्लीGaurav Kala
Sun, 24 Apr 2022 08:28 PM

इस खबर को सुनें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले एक हजार पार हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई महीने में सर्वाधिक हो गए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की भी मौत हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना के 144 नए केस सामने आए। जबकि दो लोगों की मौत हुई।

देश में एक बार फिर कोरोना को लेकर खतरा बढ़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1083 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 812 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और कोविड प्रोटोकॉल बरतने की सलाह दी गई है।

ढाई महीने में सर्वाधिक एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 3975 पहुंच गई है। इससे पहले 12 फरवरी को कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव मरीज थे। 12 फरवरी को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4331 थी। दिल्ली में संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत हो गई है।

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र में भी कोरोना से राहत नहीं
महाराष्ट्र ने रविवार को कोरोना के 144 नए मामले और दो मौतों की सूचना मिली है। जिससे संक्रमितों की संख्या 78,76,841 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,47,834 हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों मौतें पुणे शहर से हुई हैं। वहीं, कोरोना से उपचार के बाद 95 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की कुल संख्या रविवार तक बढ़कर 77,28,091 हो गई, जिससे राज्य में 916 सक्रिय मामले सामने आए।

अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है और मामले की सकारात्मकता दर 9.84 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में किए गए 27,094 परीक्षणों के साथ, महाराष्ट्र में अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,00,46,447 हो गई है। वहीं, मुंबई शहर ने राज्य में सबसे अधिक 73 मामले और पुणे शहर में 15 मामले दर्ज किए। अधिकारी ने कहा कि धुले जिले में 12 मामले दर्ज किए गए।

पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक
देश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 27 अप्रैल को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना नियमों को लेकर कोई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी।

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"