Posts

Showing posts from July, 2022

भारत की नागरिकता क्यों छोड़ रहे हैं हज़ारों लोग || गृह मंत्रालय के मुताबिक़ साल 2021 में 163,370 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी.

Image
  शुभम किशोर बीबीसी संवाददाता 25 जुलाई 2022, 07:00 IST इमेज स्रोत, GETTY IMAGES संसद में पेश किए गए  दस्तावेज़  में कहा गया है कि इन लोगों ने "निजी वजहों" से नागरिकता छोड़ने का फ़ैसला किया है. सबसे ज़्यादा 78,284 लोगों ने अमेरिकी नागरिकता के लिए भारत की नागरिकता छोड़ी. इसके बाद 23,533 लोगों ने ऑस्ट्रेलिया और 21,597 लोगों ने कनाडा की नागरिकता ली. चीन में रह रहे 300 लोगों ने वहाँ की नागरिकता ले ली और 41 लोगों ने पाकिस्तान की. साल 2020 में नागरिकता छोड़ने वालों की संख्या 85,256 थी और साल 2019 में 144,017 लोगों ने नागरिकता छोड़ी थी. साल 2015 से 2020 के बीच आठ लाख से ज़्यादा लोगों ने नागरिकता छोड़ दी. 2020 में इन आंकड़ों में कमी देखने को मिली थी, लेकिन इसके पीछे की वजह कोरोना माना जा रहा है. विदेशी मामलों के जानकार हर्ष पंत ने बीबीसी से कहा, "इस बार के आँकड़ों में बढ़त का कारण ये हो सकता है कि पिछले साल के कुछ ऐसे लोग जो कोरोना के कारण काम बंद होने से नागरिकता नहीं ले पाए, उन्हें भी इस साल नागरिकता मिली होगी." छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें पाकिस्तान के कुछ लोग...

Sherghati mein Smart Prepaid Meter Lagane ka kaam hua shuru,

Image
 

PFI की तुलना RSS से करने पर पटना SSP के साथ खड़ी हुई तेजस्वी यादव की RJD, जीतनराम मांझी की HAM

Image
  https://www.livehindustan.com/bihar/story-patna-ssp-ms-dhillon-compares-pfi-training-with-rss-shakha-gets-support-of-tejashwi-yadav-rjd-jeetanram-manjhi-ham-amid-bjp-demand-of-action-resignation-6788303.amp.html पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने पर जहां बीजेपी नेता उन पर बरस रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव की आरजेडी और जीतनराम मांझी की हम ढिल्लो के साथ खड़ी हो गई है। Ritesh Verma     लाइव हिन्दुस्तान , पटना Last Modified: Thu, 14 Jul 2022 9:44 PM     हमें फॉलो करें पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की ट्रेनिंग कैंप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा की तुलना करके भारी विवाद में फंस गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ढिल्लो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनसे माफी मांगने या फिर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से इस्तीफा देने की मांग की है। लेकिन तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने एसएसपी की बातों का समर्थन...