50 साल तक इन्होंने साबुन-पानी नहीं छुआ और जब नहाए तो क्या हुआ
वो एक संन्यासी थे जिन्हें मीडिया ने 'दुनिया का सबसे गंदा इनसान' कहा था. उस शख़्स की 94 साल की उम्र में मौत हो गई है.
कुछ महीने पहले ही वो दशकों में पहली बार नहाए थे.
अमोउ हाजी ने साबुन और पानी से 50 साल से ज़्यादा समय तक दूरी बनाए रखी. उन्हें डर था कि इनके इस्तेमाल से वो बीमार पड़ सकते हैं.
अमोउ दक्षिणी ईरान के फ़ार्स प्रांत में रहते थे. पहले भी उनके गांव के लोगों ने उनसे नहाने को कहा था, लेकिन वो शरीर को साफ़ करने से बचते रहे थे.
लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, कुछ महीने पहले अमोउ हाजी गांव वालों के दबाव के सामने झुक गए और अपना शरीर साबुन-पानी से साफ़ कर डाला.
समाप्त
ईरान की इरना न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, नहाने के बाद ही वो बीमार पड़ गए और बीते रविवार को उनकी मौत हो गई.
तेहरान टाइम्स को साल 2014 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका पसंदीदा भोजन साही (पॉर्क्यूपाइन) है और वो ज़मीन में बने एक होल में और ग्रामीणों द्वारा बनवाई गई कुटिया में देजगाह गांव में रहते हैं.
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उनके ऐसा जीवन जीने की वजह जवानी में मिले कड़वे भावनात्मक अनुभव थे.
दशकों तक नहीं नहाने की वजह से उनकी त्वचा काली हो गई थी और मवाद से भर गई थी.
ये भी पढ़ें:-
सिगरेट के शौक़ीन
न्यूज़ एजेंसी इरना के मुताबिक़, वो सड़ा हुआ मांस खाते थे और ऑयल के एक पुराने कैन से गंदा पानी पीते थे.
उन्हें धूम्रपान करना पसंद था. एक तस्वीर में उन्हें एक साथ कई सिगरेट का कश लेते देखा जा सकता है.
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, उन्हें नहलाने की कोशिश करने या फिर पीने के लिए साफ़ पानी देने पर वो दुखी हो जाते थे.
हालांकि बिना नहाए इतना लंबा अरसा बिताने का रिकॉर्ड वो बना पाए या नहीं, इसे लेकर विवाद है.
साल 2009 में एक भारतीय शख़्स के बारे में रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने अपने दांत 35 साल तक ना तो साफ़ किए थे और ना ही कभी ब्रश किया था.
उनके साथ बाद में क्या हुआ इसके बारे में नई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments