कई महिलाओं के यौन शोषण का दोषी जलेबी बाबा कौन है

 


  • प्रभु दयाल
  • बीबीसी पंजाबी के लिए
जलेबी बाबा को 14 साल की सजा

इमेज स्रोत,BBC/PRABHU DAYAL

इमेज कैप्शन,

जलेबी बाबा को 14 साल की सजा

हरियाणा में टोहाना के बहुचर्चित जलेबी वाला बाबा को महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के केस में 14 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में बाबा मुख्य अभियुक्त है.

जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी उर्फ बिल्लू को यह सज़ा हरियाणा में फ़तेहाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज ने सुनाई है.

इससे पहले पांच जनवरी को बाबा को दोषी करार दिया गया था.

जलेबी बाबा के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप कोर्ट में साबित हो चुके हैं.

बाबा पर आरोप है कि वह महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

पांच साल पहले पुलिस ने जलेबी बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया था.

जलेबी बाबा का विवादों में आना

जलेबी बाबा को 14 साल की सजा

इमेज स्रोत,BBC/PRABHU DAYAL

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

गुरदीप भाटी ने बताया है कि बिल्लू राम ने जो मंदिर बनवाया था उसमें शारीरिक और मानसिक रोग से पीड़ित महिलाएं आती थीं.

बाबा ने कथित 'मंत्र' से उन्हें ठीक करने का दावा किया जाता था. इस दौरान बाबा ने औरतों को कथित तौर पर चाय और दूसरी चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर महिलाओं को देना शुरू कर दिया, जिसके बाद बाबा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था.

छेड़छाड़ की हरकतों को बाबा मंदिर में लगे खुफिया कैमरों में रिकॉर्ड कर लेता था और बाद में बाबा ने महिलाओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

पुलिस के मुताबिक इस ब्लैकमेल में वह महिलाओं के साथ-साथ नाबालिगों को भी अपना शिकार बनाता था और उनसे मोटी रकम वसूल करता था.

बदनामी के डर से महिलाएं घर में या पुलिस को कुछ नहीं बतातीं थीं. 13 अक्टूबर 2017 को एक महिला ने पुलिस में शिकायत की. सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 328, 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था.

शिकायत में कहा गया कि बाबा ने अश्लील वीडियो वायरल किए हैं. जलेबी बाबा पर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.

बताया गया है कि बाबा महिलाओं और नाबालिगों को 'पूछा' (सवालों के जवाब) देता था. इसके अलावा वह नशे की गोलियां भी देता था.

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान बाबा के मंदिर से चिमटा, राख, अगरबत्ती, नशीली गोलियां और कई अन्य चीजें बरामद करने का दावा किया था.

पुलिस ने अपनी जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया, जिसकी सुनवाई के बाद फतेहाबाद के कोर्ट जलेबी बाबा उर्फ ​​बिल्लू राम को दोषी करार दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"