मोदी की डिग्री को लेकर याचिकाः दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई की तारीख़ बढ़ाने से इनकार किया
मोदी की डिग्री को लेकर याचिकाः दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई की तारीख़ बढ़ाने से इनकार किया
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई की तारीख़ आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
सूचना आयोग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा है कि वह साल 1978 में बीए करने वाले छात्रों के दस्तावेज़ों की जांच की अनुमति दे. दावा किया जाता है कि इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया था.
साल 2017 में अदालत ने सूचना आयोग के आदेश पर स्टे लगा दिया था.
2017 के बाद से ही ये मामला लगातार लंबित होता रहा है. नीरज कुमार की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग ने ये आदेश दिया था. उन्होंने अदालत से इस मामले में देरी का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई के लिए कहा है. अब इस मामले पर अक्तूबर 19 को सुनवाई होगी.
Comments