Skip to main content

ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने की मुस्लिम पुलिसकर्मी की मांग पर बोला कोर्ट .....

 

ABP Game MastiABP  WhatsApp

'ये पैगंबर मोहम्मद का हुक्म है', ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने की मुस्लिम पुलिसकर्मी की मांग पर बोला कोर्ट

एबीपी न्यूज़ डेस्कUpdated at: 17 Jul 2024 03:08 PM (IST)
Edited By: Neelam Rajput

मद्रास के पुलिसकर्मी अब्दुल खादर इब्राहिम ने दाढ़ी रखने पर दंडित किए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. उनके वेतन वृद्धि पर दो साल के लिए रोक लगा दी गई थी.

'ये पैगंबर मोहम्मद का हुक्म है', ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने की मुस्लिम पुलिसकर्मी की मांग पर बोला कोर्ट

ड्यूटी पर दाढ़ी रखने की मद्रास हाईकोर्ट ने मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दी इजाजत

NEXTPREV

मद्रास हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए मुस्लिम पुलिसकर्मी के ड्यूटी पर दाढ़ी रखने के फैसले का बचाव किया है. कोर्ट ने कहा कि भारत  विविध धर्मों और रीति-रिवाजों का देश है और अल्पसंख्यक समुदायों खासतौर पर मुस्लिम कर्मचारियों को दाढ़ी रखने पर दंडित नहीं किया जा सकता है. एक पुलिसकर्मी ने उस फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्हें ड्यूटी पर दाढ़ी रखने और छुट्टी पूरी होने के बाद भी नौकरी पर नहीं आने पर दो साल के लिए वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी थी.


जस्टिस एल विक्टोरिया गौरी की बेंच ने कहा कि पुलिस विभाग में सख्त अनुशासन की जरूरत है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दाढ़ी रखने के लिए अल्पसंख्यक कर्मी को दंडित किया जा सकता है. कोर्ट ने 5 जुलाई को यह फैसला सुनाया था, लेकिन मंगलवार (15 जुलाई, 2024) को फैसला सार्वजनिक किया गया. 


याचिकाकर्ता पुलिस कोन्सटेबल जी अब्दुल खादर इब्राहिम के वकील ने मद्रास पुलिस गजट 1957 का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिम अधिकारियों को दाढ़ी रखने की इजाजत है. कोर्ट ने उनकी दलील को स्वीकर करते हुए कहा कि मद्रास पुलिस गजट के अनुसार अधिकारियों को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती है, लेकिन मुस्लिम पुलिस अधिकारी जीवनभर दाढ़ी रख सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम अधिकारियों को दाढ़ी रखने के लिए मना नहीं किया जा सकता, जो वह पैगंबर मोहम्मद के हुक्म का पालन करते हुए जीवनभर रखते हैं.'


क्या है मामला?
साल 2018 में खादर इब्राहिम ने मक्का और मदीना की यात्रा के लिए 31 दिनों की छुट्टी ली थी. भारत लौटने के बाद उन्होंन छुट्टियां बढ़ाने की अर्जी दी क्योंकि उनके बाएं पैर में इंफेक्शन हो गया था, लेकिन असिस्टेंट कमिश्नर ने इब्राहिम की अर्जी खारिज कर दी और दाढ़ी रखने पर भी सवाल खड़े किए. इसके एक साल बाद डिप्टी कमिश्नर ने इब्राहिम पर छुट्टी खत्म होने के बाद भी ड्यूटी पर न लौटने और दाढ़ी रखने के आरोप तय किए. अधिकारी का दावा था कि मद्रास पुलिस गजट के हिसाब से इब्राहिम ड्यूटी पर दाढ़ी नहीं रख सकते हैं. साल 2021 में डिप्टी कमिश्नर ने तीन साल के लिए उनके वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी. बाद में पुलिस आयुक्त ने इस अवधि को घटाकर दो साल कर दिया, जिसे इब्राहिम ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. 

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"