Posts

Showing posts from October, 2024

कबाड़ के कंप्यूटर से सोना निकालने का जुगाड़ क्या है?

Image
  BBC News,  हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत अमेरिकी चुनाव 2024 विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन कबाड़ के कंप्यूटर से सोना निकालने का जुगाड़ क्या है? इमेज स्रोत, Getty Images ....में Author, एहसान सब्ज़ पदनाम, पत्रकार, कराची 31 अक्टूबर 2024 तेज़ाब से जले हुए चाचा के हाथ सिराज को कचरे से ‘शुद्ध सोना’ बनाना सिखा रहे थे. यह कराची में शेरशाह कबाड़ी मार्केट का इलाक़ा है जहां ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के एक छोटे से गांव का सिराज बड़े-बड़े सपने लेकर आया था. सिराज अपने गांव से यह तय करके निकाला था कि कराची पहुंचकर जो भी काम सीखेगा उसमें महारत हासिल करने के बाद वापस जाएगा और फिर अपने दोस्तों को भी वही काम सिखाएगा. करोड़ों की भीड़ वाले शहर में ख़रख़ेल के सिराज को एक अछूता काम मिल भी गया जिसके बारे में उसने पहली बार बचपन में सुना था. एक ज़माने में कराची के नेपा फ़्लाईओवर से गुज़रते हुए नीचे बाएं हाथ पर एक बड़ा सा मैदान नज़र आता था. इसके ठीक बीच में सोने और चांदी के रंगों के डिब्बेनुमा इमारती ढांचे बने हुए थे. इन पर बड़े-बड़े बैनर लगे थे जिन पर लिखा था, “कचरा...