#Mahadalit के खिलाफ यह कैसा जुल्म ?मामांचिस देने से मना किया तो घर में लगा दी आग
महादलित पर दबंगों का कहर, माचिस देने से मना किया तो घर में लगा दी आग
कुछ लोग शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान उन लोगों ने माचिस की मांग की जिस पर उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया । इसके बाद गुस्साए दबंगों ने महादलित परिवार के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो उसकी झोपड़ी में आग लगा दी
बिहार के नालंदा में महादलित परिवार पर दबंगों का कहर टूटा है। सिगरेट सुलगाने के लिए माचिस नहीं देने पर दबंगों ने महादलित परिवार के झोपड़ी में आग लगा दिया जिस इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा गांव की है। आरोपी शराब पी रहे थे।
मामले को लेकर पीड़ित मंगल मांझी ने बताया कि पास में ही बैठकर कुछ लोग शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान उन लोगों ने सिगरेट पीने के लिए माचिस की मांग की जिस पर उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया । इसके बाद गुस्साए दबंगों ने महादलित परिवार के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो उसकी झोपड़ी में आग लगा दी जिससे आसपास के झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गए। आग की भयंकर लपटों के कारण काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़े:मोतिहारी में पुलिस पर जानलेवा हमला, दारोगा का फटा सिर, 2 जवान घायल
पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस मामले में डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गांव जाकर हालात का जायजा लिया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द उन्हें दबोच लिया। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की कार्रवाई चल रही है।
महादलित पर दबंगों का कहर, माचिस देने से मना किया तो घर में लगा दी आग https://www.livehindustan.com/bihar/bullies-wreak-havoc-on-mahadalit-refused-to-give-matchbox-set-house-on-fire-201730460683329.html
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
Comments