सावधान ! सब्जियों वाले कीड़े 40 बच्चों के दिमाग में पहुंचे

 

Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़vegetable insects reached the brain of 40 children group of eggs seen in ct scan

सब्जियों वाले कीड़े 40 बच्चों के दिमाग में पहुंचे, सीटी स्‍कैन में दिखा अण्डों का समूह

  • मिर्गी के दौरे पड़ने पर 10 साल के एक बच्चे को उनके पिता लेकर आए थे। 15 दिन उपचार के बाद भी उसकी समस्या कम नहीं हुई तो उसका सिटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में एनसीसी पाया गया। इसका मतलब था कि बच्चे के दिमाग में सूक्ष्म कीड़े व उनके अण्डों का समूह दिमाग के टेम्पोरल लोब हिस्से में था।

Ajay Singhहिन्दुस्तान, अतुल वर्मा, बाराबंकीMon, 23 Dec 2024 06:33 AM
shareShare
Follow Us on
सब्जियों वाले कीड़े 40 बच्चों के दिमाग में पहुंचे, सीटी स्‍कैन में दिखा अण्डों का समूह

Vegetable Insects:यूपी के बाराबंकी में मिर्गी के दौरे और बेहोश होने वाले कुछ बच्चों का सीटी स्कैन कराया गया तो उनके दिमाग में न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (एनसीसी) के कीड़े और उनके अण्डों का समूह दिखाई पड़ा। जिला अस्पताल के मन कक्ष में पिछले छह महीने में ऐसे करीब 40 बीमार बच्चे खोजे गए हैं। इन बच्चों की आयु आठ साल से 14 साल के बीच है। इन मरीजों का लगातार चिकित्सक निगरानी कर रहे हैं। धीरे-धीरे इनकी हालत में सुधार हो रहा है।

ऐसे हुई मरीजों की पुष्टि

जिला अस्पताल में संचालित मनकक्ष में मनोचिकित्सक एमडी डॉ. आरती यादव ने बताया कि उनकी ओपीडी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होती है। मिर्गी के दौरे पड़ने पर एक 10 वर्षीय बच्चे को उनके पिता लेकर आए थे। 15 दिन उपचार के बाद भी उसकी समस्या कम नहीं हुई तो उसका सिटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में एनसीसी पाया गया। इसका मतलब था कि बच्चे के दिमाग में सूक्ष्म कीड़े व उनके अण्डों का समूह दिमाग के टेम्पोरल लोब(अंदरूनी) हिस्से में था। इतना ही नहीं इन अण्डों की वजह से दिमाग में सूजन आने से उसे मिर्गी जैसे दौरे पड़ रहे थे। मर्ज पकड़ में आई तो उसका उपचार शुरू किया गया। जिससे मरीज को राहत मिलने लगी। उसके बाद ऐसे बच्चों के केस आने पर उनकी एनसीसी जांच कराई गई। पिछले छह माह में बीमारी से पीड़ित करीब 40 बच्चे मिले। जिनका उपचार व निगरानी लगातार चल रहा है।

यह है दिमाग में एनसीसी होने की वजह

चिकित्सक का कहना है कि फॉस्टफूड का सेवन करने वाले बच्चों में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। वयस्कों की अपेक्षा बच्चों में यह दिक्कत ज्यादा होती है, क्योंकि बच्चों में रक्त संचार तीव्र रहता है। खास कर पत्तागोभी को कच्चा खाने से कीड़े ब्लड के रास्ते दिमाग में पहुंचते हैं। पत्तागोभी व अन्य कच्ची सब्जियों को खाने से बचें या फिर उन्हें अच्छे से साफ करें और खूब पकाकर खाएं।

जानलेवा हो सकता है न्यूरोसिस्टी सारकोसिस

दिमाग में न्यूरोसिस्टी सारकोसिस की समस्या का तत्काल पता चलते ही उपचार शुरू नहीं हुआ तो यह जानलेवा हो सकता है। दवाओं से कीड़े मर जाते हैं और अण्डों में कैल्सियम भर जाने के बाद उसे नष्ट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दिमाग में सूजन बढ़ती है और मौत का कारण बन सकती है।

न्यूरोसिस्टी सारकोसिस के लक्षण व बचाव

एनसीसी पीड़ित मरीजों के सिर में तेज दर्द, मिर्गी जैसे दौरे, बेहोशी आना इसके प्रमुख लक्षण हैं। सब्जी के खेतों में शौच न करें। मल के कीड़े सब्जियों के पौधों व फलों पर अण्डे देते हैं जो काफी सूक्ष्म होते हैं। लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।

क्‍या बोले विशेषज्ञ

बाराबंकी जिला अस्पताल मनकक्ष में कार्यरत एमडी मनोचिकित्‍सक डॉ. आरती यादव ने बताया कि जिला अस्पताल के मनकक्ष में ऐसे मरीज आकर परामर्श ले सकते हैं। अस्पताल में जांच और समस्या से संबंधित दवाएं उपलब्ध हैं। खासकर बच्चों में ऐसे लक्षण दिखे तो उसे अनदेखा न करें नहीं तो जानलेवा साबित हो सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया