#BiharCrime || #Patna_Crime।। एक महिला के साथ पटना में क्या हुआ जब कार आपराधिक प्रवृत्ति वाले लड़कों की बाइक से सट गई ...?

 

बीच सड़क महिला कारोबारी की कार रुकवा गाली-गलौज, चाबी छीन ली; पटना में रोडरेज

सबिहा मलिक ने बताया कि वह कार खड़ी कर घर चली गईं। हड़बड़ी में वह पर्स कार में ही भूल गईं। वह घटना के बारे में परिजनों से बात कर ही रही थीं। इसी दौरान उन्हें कार में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वरीय संवाददाता, पटना
Tue, 17 Dec 2024, 07:14:AM
whatsappgogleNewsFollow Us on
बीच सड़क महिला कारोबारी की कार रुकवा गाली-गलौज, चाबी छीन ली; पटना में रोडरेज

बाइक से कार सटना युवकों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने महिला कारोबारी सबिहा मलिक से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि पीछा कर उनके घर तक पहुंच गए और उनकी कार में तोड़फोड़ की। यह घटना 13 दिसंबर की रात पाटलिपुत्र इलाके में हुई। पीड़िता ने 14 दिसंबर को पाटलिपुत्र थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी है। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मस्जिद वाली गली निवासी सबिहा मलिक बैंक्वेट हाल चलाने के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है।

सबिहा 13 दिसंबर की रात कार से राजाबाजार स्थित मायके से अपने घर जा रही थीं। कार खुद चला रही थीं और उसमें उनका एक नौकर बैठा था। महिला राजीव नगर की ओर से रात करीब 9.10 बजे साईं मंदिर वाले रास्ते पर पहुंची थीं। तभी उनकी कार एक बाइक से सट गई। उस बाइक पर दो युवक सवार थे। आरोप है कि इससे बाइक सवार युवकों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पीछाकर कृष्णा मिठाई की दुकान के पास पहले महिला कारोबारी की कार में टक्कर मारी।

बाद में कार रुकवाकर उनके साथ गाली-गलौज की और कार की चाबी छीन ली। साथ ही आरोपितों ने वहां अपने चार और साथियों को भी बुला लिया। महिला की सहायता की गुहार लगाने पर वहां स्थानीय लोग एकत्र हो गए और बीचबचाव कर महिला को कार सहित जाने दिया गया। पाटलिपुत्र थानेदार राज किशोर कुमार ने बताया कि मामला रोडरेज का लग रहा है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

पर्स में 68 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज रखे थे

सबिहा मलिक ने बताया कि वह कार खड़ी कर घर चली गईं। हड़बड़ी में वह पर्स कार में ही भूल गईं। वह घटना के बारे में परिजनों से बात कर ही रही थीं। इसी दौरान उन्हें कार में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पाया कि तीन बाइक पर आए छह युवक कार में तोड़फोड़ कर रहे हैं। बाद में जब वह कार के पास गईं तो पाया कि उनका पर्स गायब है। पर्स में 68 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज थे।

https://www.livehindustan.com/bihar/road-rage-with-woman-businessman-in-patna-201734399425630.amp.html

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"