कौन है अनुराग? पति अतुल सुभाष के पैसों से जिसका बिजनेस सेट करवाना चाहती थी निकिता सिंघानिया

 

कौन है अनुराग? पति अतुल सुभाष के पैसों से जिसका बिजनेस सेट करवाना चाहती थी निकिता सिंघानिया

इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. आरोप है कि निकिता ने भाई का बिजनेस सेट करवाने और घर खरीदने के लिए अतुल से एक के बाद एक करके लाखों रुपये मांगे. कुछ पैसे मिलने के बाद भी निकिता शांत नहीं हुई. मां को भी अतुल के घर बुला लिया. फिर मां-बेटी दोनों मिलकर अतुल को प्रताड़ित करने लगीं.

कौन है अनुराग? पति अतुल सुभाष के पैसों से जिसका बिजनेस सेट करवाना चाहती थी निकिता सिंघानिया
अतुल सुभाष केस.
 | Updated on: Dec 12, 2024 | 9:55 AM

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस में कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. आरोप है कि पत्नी निकिता सिंघानिया ने अपने परिवार के साथ मिलकर अतुल से 68 लाख रुपये की डिमांड की थी. वो भी सिर्फ भाई का बिजनेस सेट करवाने और घर खरीदने के लिए. अतुल ने पहले तो 16 लाख रुपये दे दिए. लेकिन निकिता की डिमांड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी. अतुल ने वीडियो में बताया कि कैसे ये खेल चला.

अतुल ने वीडियो में कहा- अपने पिता की मौत के बाद निकिता ने पैसे मांगने शुरू किए. सबसे पहले निकिता ने मई 2020 में मुझसे तीन लाख रुपये मांगे. वो मायके वालों के साथ कपड़ों का बिजनेस करना चाहती थी. उसने मुझसे यह कहकर पैसे मांगे कि हम अपनी दुकान (मायके) के लिए पहले से ही मटीरियल खरीद लेंगे. मैंने काफी मना किया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं.

लेकिन वो बार-बार मुझ पर प्रेशर डाल रहे थे कि अगले साल के लिए दुकान का माल खरीदना है. उसके लिए पैसे दे दो. फिर मार्च 2021 में भी दोबारा से 15 लाख रुपये दिए. मैंने तब उन्हें 9 लाख रुपये दिए. फिर अप्रैल 2021 में 4 लाख रुपये और भेजे. यानि मैंने कुल 16 लाख रुपये निकिता के मायके वालों को दिए. इसके बाद अचानक से उन्होंने मुझसे सीधे 50 लाख मांगे.

दरअसल, पहले निकिता का परिवार जिस इलाके में रहता था वो इतना अच्छा नहीं था. ये लोग अच्छी जगह (जौनपुर की मेन मार्केट) में घर लेना चाहते थे. साले पीयूष और अनुराग सिंघानिया को उस इलाके में रहने में शर्म आती थी. इसलिए निकिता मुझ पर पैसे भेजने का दबाव बना रही थी. ताकि मेरे पैसों से वो अच्छी लोकेश में घर खरीद सकें. वो भी ऐसी जगह जहां नीचे दुकान हो और ऊपर घर. उन्होंने कहा वहां एक घर है 1 करोड़ का. तुम 50 लाख भेज दो. बाकी हम अरेंज कर लेंगे.

तब मैंने कहा- तुम पहले मेरे वो वाले पैसे वापस करो जो मैंने दिए हैं. क्योंकि तुमने कहा था कि बिजनेस में हमें 10 लाख का प्रोफिट हो रहा है. अब तुम मुझसे सीधे 50 लाख की डिमांड कर रहे हो. तो इन्होंने कहा कि हम फिलहाल 10 लाख कमा रहे हैं. बाकी मकान खरीदने के बाद इनकम 50 लाख रुपये हो जाएगी. लेकिन मैंने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. तो पत्नी और सास दोनों मुझसे लड़ने लगीं. उन्होंने फिर 25 अप्रैल 2021 को उन्होंने मुझे डेढ़ लाख रुपये वापस किए. जब मैंने कहा कि मुझे तो मेरे पूरे पैसे चाहिए. इस पर सास ने कहा कि निकिता नई कंपनी से जो पैसा कमाएगी वो तुम्हें दे देगी.

अनुराग का बिजनेस

अतुल ने कहा- ये लोग चाहते थे कि मैं अनुराग सिंघानिया को अपने यहां बेंगलुरु बुला लूं. उसे अपने साथ रखूं. साला यहां क्लाउड किचन (जोमैटो-स्वीगी) शुरू करना चाहता था. ये चाहते थे कि उसके लिए भी इनवेस्टमेंट मैं ही करूं. मैंने इसके लिए मना कर दिया. तब मेरी सास हमारे यहां आ गईं. कहने लगी कि मुझे कोरोना में सांस लेने की दिक्कत हो रही है. हमने उनका चेकअप करवाया तो वो बिल्कुल सही निकलीं. उन्हें कोई बीमारी नहीं थी. ये बस एक ड्रामा था. क्योंकि यहां आकर वो कुछ और ही करने वाली थीं.

मेरी सास को भी बुलाया

यहां फिर वो मुझसे दोबारा पैसों की डिमांड करने लगीं. बोलने लगीं कि निकिता जो कमाएगी उसके पैसों पर हमारा हक है. हमने उसे पढ़ाया है. इसलिए वो पैसे हमें देगी. तुम्हें नहीं. मैंने इसका विरोध किया. इनके दबाव के कारण मैं इस बात पर भी राजी हो गया कि मैं साले को अपने यहां बुला लूंगा. उसके स्टार्टअप में भी मदद करूंगा. लेकिन पहले मेरे पुराने पैसे तो लौटाओ. 14 मई 2021 को फिर ये लोग अचानक से जौनपुर लौट गए. मैंने ही उन्हें कैब बुक करवाकर दी थी, ताकि रास्ते में कोई दिक्कत न हो. लेकिन घर जाते ही निकिता ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवा दिए.

निकिता की मां-भाई-चाचा फरार

अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया उसकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बेंगलुरु पुलिस आरोपियों से पूछताछ के लिए जौनपुर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने पर आरोपी निकिता की मां और भाई घर से फरार हो गए. मामले में जांच जारी है.

https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/jaunpur-who-is-anurag-nikita-singhania-wanted-to-set-business-with-money-of-husband-atul-subhash-stwtg-2993593.html/amp

https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/jaunpur-who-is-anurag-nikita-singhania-wanted-to-set-business-with-money-of-husband-atul-subhash-stwtg-2993593.html/amp

Comments

Popular posts from this blog

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"