ट्रेनी दरोगा ।। पत्नी को मांग में सिंदूर और थप्पड़ ।। पढ़िए पूरी खबर
सिंदूर भरते ही ट्रेनी दारोगा ने कॉन्स्टेबल पत्नी को जड़ा थप्पड़, SP ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
नवादा में ट्रेनी दरोगा और सिपाही ने लव मैरिज की, मंदिर में शादी हुई, मांग में सिंदूर भरा। लेकिन महिला कांस्टेबल द्वारा शादी का वीडियो तैयार कराने पर पीएसआई भड़क गया और कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिआ। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
नवादा जिले के एसपी अभिनव धीमान ने 2020 बैच के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) सचिन कुमार को निलंबित कर दिया है। शनिवार की देर रात उसके निलंबन का आदेश एसपी के गोपनीय शाखा द्वारा जारी कर दिया गया। सचिन को लाइन क्लोज कर दिया गया। उस पर एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने व पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप हैं। सचिन वर्तमान में नरहट थाने में पदस्थापित थे। इससे संबंधित एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। जिसमें पीएसआई व महिला कांस्टेबल दोनों को शोभिया पर स्थित मंदिर में शादी करते हुए दिखाया गया है।
महिला कांस्टेबल द्वारा शादी का वीडियो तैयार कराने पर पीएसआई भड़क गया और कांस्टेबल को एक करारा थप्पड़ मंडप पर ही जड़ दिया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इधर, वीडियो मामले में एसपी द्वारा रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार से शनिवार की देर शाम जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट के बाद पीएसआई को निलंबित कर दिया गया। एसपी द्वारा निलंबन की पुष्टि की गयी है।
ये भी पढ़ें:फेसबुक पर 'लक्ष्मी कुमारी' बन फंसाया, नौकरी का झांसा देकर रेप; गंदा वीडियो बनाया
ये भी पढ़ें:लड़की बनकर Reels बनाने वाले छात्र ने दी जान, आखिरी वीडियो में क्या कहा
बताया जाता है कि पीएसआई और महिला कांस्टेबल उस वक्त एक दूसरे के करीब आये। जिस वक्त दोनों कौआकोल थाने में पदस्थापित थे। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने इस बीच कोर्ट में शादी कर ली। परंतु महिला कांस्टेबल इस शादी को सामाजिक मान्यता दिलाना चाहती थीं। जिसके कारण व सार्वजनिक रूप से मंदिर अथवा अन्य जगह पर शादी के लिए जिद कर रही थी। परंतु सचिन इस बात पर राजी नहीं थे। जिसकी शिकायत मगध रेंज के आईजी से भी की गयी थी। बाद में वह तैयार हो गये। परंतु मारपीट के वायरल वीडियो ने रंग में भंग कर दिया। अब महिला कांस्टेबल सचिन का निलंबन समाप्त करने के लिए एसपी से गुहार लगा रही है।
Comments