पूछता है भारत ! भारत के साथ खड़ा होना देशद्रोह है या फिर मोदी के झूठ , प्रपंच और गलत के साथ खड़ा होना देशद्रोह है ! तय आपको करना है कैसा भारत बनाना चाहते हैं (वरिष्ठ पत्रकार जनाब संतोष सिंह )



 पूछता है भारत

1--नेहा सिंह राठौर का आतंकी घटना रोकने में विफल पीएम मोदी से सवाल करना देशद्रोह है या फिर देश के 140 करोड़ जनता को झूठी खबर के सहारे मोदी को महिमा मंडित करना  देशद्रोह है !

2---रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी द्वारा  सैन्य बल में लगातार कटौती पर सवाल उठना देशद्रोह है या फिर भारतीय सेना से जुड़े गलत तथ्य को प्रसारित करना देशद्रोह है!

3--- सिंधु नदी का जल रोकने के यथार्थ पर सवाल करना देशद्रोह है या फिर पानी के लिए तरसते पाकिस्तानी का फोटो और झेलम नदी में पानी छोड़ने से बाढ़ से पाकिस्तान तबाह हो गया इस तरह का भ्रामक खबर चलना देशद्रोह है !

4==सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करने के दौरान मंत्री किरेन रिजिजू का बयान सुरक्षा में चूक हुई है यह देशद्रोह है या फिर इस बयान को सारे नेटवर्क से डिलीट करना देश द्रोह है !

5== सुप्रीम कोर्ट में एनआईए ने कहा है कि पहलगाम आंतकी घटना का तार गुजरात से जुड़ा है यह खबर चलना देशद्रोह है या फिर इस खबर को मीडिया हाउस द्वारा नहीं चलाया जाना देशद्रोह है!

6== भारत के साथ खड़ा होना देशद्रोह है या फिर मोदी के झूठ , प्रपंच और गलत के साथ खड़ा होना देशद्रोह है !

तय आपको करना है कैसा भारत बनाना चाहते हैं











Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया