Pahalgam Terrorist Attack: पीठ पर लादकर हिन्दू की जान बचाने वाले Sajad Ahmad कौन?


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को मारे गए पर्यटकों को लेकर देशवासियों में आक्रोश है। लोगों एक ओर मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दूसरी ओर पाकिस्तान पर हमला करने की मांग कर रहे हैं। आतंकियों के हमले के बीच के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हालांकि यूट्यूब की गाइडलाइंस की वजह से हम दिखा नहीं सकते हैं. हालांकि एक ऐसे वीडियो भी है जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति ने घायलों की जान बचाई। ऐसे में सवाल है कि घायलों को पीठ पर बिठाकर भागने वाले सज्जाद अहमद भट कौन हैं 

 


___________________________________________




नजाकत भाई,

कश्मीर के रहने वाले नजाकत अली ने बीजेपी पार्षद पूर्वा स्थापक समेत उनके परिवार की भी जान बचाई थी। पूर्वा ने नजाकत का शुक्रिया अदा करते हुए फेसबुक पर लिखा, 

आज भी वो घटना से पाँच मिनट पहले का वीडियो मेरे ज़हन में ठहरे हैं—जब आप मेरे बेटे के साथ खेल रहे थे, सब कुछ सामान्य था… और फिर अचानक वो हम/ला। गोलियों की आवाज़, चीख-पुकार… और उस खौफनाक मंज़र के बीच सिर्फ एक चीज़ ठहरी रही—आपकी हिम्मत।

आपने मेरे बेटे को सीने से लगाया, मेरे पति, पूजा भाभी और उनके बेटे को संभाला… और हमें मौत के साये से बाहर निकाल लाए। आपकी आँखों में डर नहीं था, सिर्फ इंसानियत थी।

आप उस दिन हमारे लिए भगवान बनकर आए थे।
आपने सिर्फ जान नहीं बचाई, हमारी पूरी दुनिया बचा ली।

मैं ये कर्ज़ ज़िंदगी भर नहीं भूल सकती।
आप हमेशा हमारी दुआओं में रहेंगे।

—आपकी हमेशा शुक्रगुज़ार
एक मां, एक पत्नी, एक बहन

Pahlagam terror attack से जुड़ी खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें 
 

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया