#Pahalgam_Terrorist_Attack || आप उस दिन हमारे लिए भगवान बनकर आए थे। आपने सिर्फ जान नहीं बचाई, हमारी पूरी दुनिया बचा ली।
नजाकत भाई,
कश्मीर के रहने वाले नजाकत अली ने बीजेपी पार्षद पूर्वा स्थापक समेत उनके परिवार की भी जान बचाई थी। पूर्वा ने नजाकत का शुक्रिया अदा करते हुए फेसबुक पर लिखा,
आज भी वो घटना से पाँच मिनट पहले का वीडियो मेरे ज़हन में ठहरे हैं—जब आप मेरे बेटे के साथ खेल रहे थे, सब कुछ सामान्य था… और फिर अचानक वो हम/ला। गोलियों की आवाज़, चीख-पुकार… और उस खौफनाक मंज़र के बीच सिर्फ एक चीज़ ठहरी रही—आपकी हिम्मत।
आपने मेरे बेटे को सीने से लगाया, मेरे पति, पूजा भाभी और उनके बेटे को संभाला… और हमें मौत के साये से बाहर निकाल लाए। आपकी आँखों में डर नहीं था, सिर्फ इंसानियत थी।
आप उस दिन हमारे लिए भगवान बनकर आए थे।
आपने सिर्फ जान नहीं बचाई, हमारी पूरी दुनिया बचा ली।
मैं ये कर्ज़ ज़िंदगी भर नहीं भूल सकती।
आप हमेशा हमारी दुआओं में रहेंगे।
—आपकी हमेशा शुक्रगुज़ार
एक मां, एक पत्नी, एक बहन
पहलगाम घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्टिंग और जानकारी देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Comments