जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन: दो ड्रोन ने 100 मीटर की ऊंचाई से गिराए दो किलो के बम? - प्रेस रिव्यू
इमेज स्रोत, GETTY IMAGES जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन में रविवार को हुए दो धमाकों को लेकर शुरुआती जांच में पाया गया है कि 2-2 किलो के इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइसेज़ (आईईडी) हवा से गिराए गए थे. अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि 'इस आतंकी हमले में दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए जिसमें 'हाई ग्रेड' की विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गई थी.' यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को बलूचिस्तान में एक नए एयर बेस की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्र ने अख़बार को बताया, "छह मिनट के अंतराल पर सुरक्षा कर रहे जवानों ने दो धमाकों की आवाज़ सुनी. घटनास्थल पर ड्रोन के कोई अवशेष नहीं मिले हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि विस्फोटक सामग्री गिराने के बाद वो वापस वहीं चले गए जहां से आए थे." विज्ञापन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की बॉम्ब डेटा सेंटर की एक-एक टीम भारतीय वायु सेना बेस की जांच कर रही है. वहीं जम्मू पुलिस ने आतंकवाद की धाराओं के तहत इसका मामला दर्ज किया है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे