Posts

Showing posts with the label #AmitShah_On_NPR_in_Rajya Sabha_Gulam_Nabi _Azad

#NPR ! अख़बार द स्टेट्समैन में छपी एक ख़बर के अनुसार अमित शाह ने कहा, "आपके पास जो जानकरी है वही दीजिए और जो जानकारी नहीं है वो जगह ख़ाली छोड़ दीजिए." अमित शाह कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आजा़द के एक सवाल का उत्तर दे रहे थे जिसमें उन्होंने पूछा था कि एनपीआर के फॉर्म में डाउटफुल सिटीज़न का बिंदु हटाया जा रहा है या नहीं.

Image
अमित शाह बोले, एनपीआर के लिए कोई दस्तावेज़ देने की ज़रूरत नहीं: प्रेस रिव्यू इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को संसद में कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के लिए किसी व्यक्ति को किसी तरह का कोई दस्तावेज़ देने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज़ न देने पर किसी को डाउटफुल सिटीज़न चिन्हित नहीं किया जाएगा. अख़बार द स्टेट्समैन  में छपी एक ख़बर के अनुसार अमित शाह ने कहा, "आपके पास जो जानकरी है वही दीजिए और जो जानकारी नहीं है वो जगह ख़ाली छोड़ दीजिए." विज्ञापन अमित शाह कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आजा़द के एक सवाल का उत्तर दे रहे थे जिसमें उन्होंने पूछा था कि एनपीआर के फॉर्म में डाउटफुल सिटीज़न का बिंदु हटाया जा रहा है या नहीं. अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर का भारत दौरा कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस से भार...