जामिया लाइब्रेरी में डंडे बरसाती पुलिस वीडियो की पड़ताल और सवालों के घेरे में दिल्ली पुलिस
कीर्ति दूबे फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी 16 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट JCC Image caption 15 दिसंबर को लाइब्रेरी में पुलिस की हिंसा का सीसीटीवी फुटेज 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन क़ानून के लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस की हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है. 29 सेकेंड की इस सीसीटीवी फुटेज में पुलिस एक लाइब्रेरी में बैठे बच्चों पर लाठियां बरसा रही हैं और बच्चे कुर्सियों के नीचे छिपते और पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नज़र आ रहे हैं. जामिया के छात्रों के एक संगठन जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने 16 फरवरी को देर रात 1 बजकर 37 मिनट पर ये वीडियो ट्वीट किया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. लेकिन ये वीडियो कहां से आया? और ठीक दो महीने बाद इसे क्यों शेयर किया जा रहा है? ऐसे ही सवालों की पड़ताल बीबीसी ने शुरू की. इमेज कॉपीराइट @Jamia_JCC @JAMIA_JCC हमने जामिया कॉरडिनेशन कमेटी की मुख...