औरंगाबाद CAA विरोध प्रदर्शनः पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल- ग्राउंड रिपोर्ट
नीरज प्रियदर्शी औरंगाबाद बिहार से, बीबीसी हिंदी के लिए 8 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NEERAJ PRIYADARSHY Image caption औरंगाबाद CAA विरोध प्रदर्शन बिहार की राजधानी पटना से 140 किमी. दूर औरंगाबाद में CAA और NRC के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं. स्थानीय अख़बारों और उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक भीड़ ने सुनियोजित रूप से पुलिस पर पत्थरबाज़ी और बमबाज़ी की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 लोगों को गिरफ़्तार किया. 84 नामज़द और करीब 150 अज्ञात अभियुक्त बनाए गए हैं. CAA और NRC के विरोध में बिहार में हुए विरोध प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ ये पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है. फिलहाल 43 लोग जिनमें तीन महिलाएं और 11 कथित रूप से नाबालिग लड़के शामिल हैं, जेल में बंद हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा CAA: बिहार बंद के दौरान ग़ायब आमिर की मौत के मामले में कई लोग गिरफ़्तार कानपुर: हिंसा रोकने को प्र...