CAA-NRC: मज़हबी उन्माद के दौर में चंपारण के 'देवराज' का प्रदर्शन क्यों ख़ास है- ग्राउंड रिपोर्ट
नीरज प्रियदर्शी बीबीसी हिंदी के लिए चंपारण से लौटकर 14 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NEERAJ PRIYADARSHY/BBC आप दुनिया के किसी भी कोने में हों, इस वक़्त के भारत की ख़बरों में पढ़ रहे होंगे, देख रहे होंगे और सुन रहे होंगे कि पूरे देश में सैकड़ों जगहों पर दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर नागरिकता संशोधन क़ानून 2019 (CAA), नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन्स (NRC) और नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर (NPR) के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इस समय भारत के कई छोटे-बड़े शहर में इन क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन चल रहे हैं. लेकिन दिल्ली के शाहीन बाग़ का प्रदर्शन CAA-NRC की मुख़ालफ़त का प्रतीक बन गया है, क्योंकि वह देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रहा है और नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया का अटेंशन वहां ज़्यादा है. वहां मज़हबी उन्माद में गोली चलने की घटना घट चुकी है. और हाल ही में ख़त्म हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां का नाम लेकर हिन्दू-मुसलमान ...