Posts

Showing posts with the label #CAA#NRC#NPR_एनपीआर_Protest_Delhi_Violence

इस दिल्ली में भीड़ के पास बंदूकें कहां से आईं?

Image
Ravish Kumar समझें कि किस तरह का ब्रेक डाउन हो गया था, कानून व्यवस्था का भी और समाज के स्तर पर आपसी विश्वास का भी, जब यह ब्रेक डाउन होगा तो क्या होगा, इससे सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है. Published : March 05, 2020 23:35 IST दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या 53 हो गई है. जीटीबी अस्तपाल में 44, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल मे 3, राम मनोहर लोहिया में 5 और जगप्रवेश अस्पताल में 1 की मौत हुई है. पुलिस दंगों की जांच में जुट गई है. दंगों के मामले में 600 से अधिक एफआईआर हुई है. हर दिन कहीं न कहीं एक नया वीडियो उभर आता है जो इस हिंसा को समझने का नया मौका देता है. हमने पहले के कार्यक्रम में भी कहा है कि वीडियो अपने आप में संपूर्ण नहीं हो सकते यानी शुरू कहां से हुआ या खत्म कब हुआ पता नहीं चलता है. लेकिन वीडियो में जो होता हुआ दिख रहा है वो भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. आज हमारे पास दो वीडियो हैं. एक वीडियो मुकेश सिंह सेंगर की मदद से हमें मिला है जिसमें काफी देर तक आप देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारी यानी जो नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं उनके बीच से पुलिस पर गंभीर हम...

दिल्ली हिंसा: पुलिस का दावा- हालात सामान्य, अफ़वाह फैलाने के आरोप में कुछ लोग हिरासत में

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में रविवार शाम स्थिति तनावपूर्ण होने की अपुष्ट ख़बरें सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में कुछ देर के लिए डर का माहौल बन गया. लेकिन अफ़वाहों के सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत हरक़त में आते हुए ज़मीनी स्तर पर अपने अधिकारियों को तैनात किया. इसके कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली के पश्चिमी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने से जुड़ी हुई ख़बरें पूरी तरह से अफ़वाह हैं. विज्ञापन दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अफ़वाह फैलाने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रख रही है और जो भी लोग अफ़वाह फ़ैला रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है. null और ये भी पढ़ें केजरीवाल पहुंचे हिंसा प्रभावित इलाक़ों मे...