दिल्ली के हौज़ रानी में CAA विरोध प्रदर्शन में क्या क्या हुआ
सलमान रावी बीबीसी संवाददाता 2 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए Image caption हौज़ रानी में सीएए का विरोध कर रहीं मुबीना रविवार की देर शाम दक्षिण दिल्ली के हौज़ रानी के इलाक़े में हुए पुलिस लाठी चार्ज में बच्चों और महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को मालवीय नगर के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बाहर मौजूद घायलों के परिजनों का कहना है कि ये घटना तब घटी जब नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला था. दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने लाठी चार्ज की बात स्वीकार भी नहीं की और उसका खंडन भी नहीं किया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज के आरोपों की वो जांच कर रहे हैं. null और ये भी पढ़ें आज़मगढ़ में CAA के ख़िलाफ़ धरना पुलिस ने क्यों ख़त्म कराया? कानपुर में कैसे बिगड़े हालात, महिलाओं से भी मारपीट नागरिकता क़ानून क...