Posts

Showing posts with the label #CAA_NRC_NPR_Pritest_ShaheenBagh_Petrol_Bomb_Attack

जनता कर्फ़्यू के बीच शाहीन बाग़ में पेट्रोल बम से हमला ।

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशभर में जनता कर्फ़्यू लगाया गया है. इसी बीच दिल्ली के शाहीन बाग़ में हमले की ख़बर है. शुरुआती ख़बरों में कहा जा रहा है कि शाहीन बाग में तोड़-फोड़ की गई और पेट्रोल बम फेंके गए. शाहीन बाग़ वही जगह है जहां बीते साल 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ महिलाएं प्रदर्शन कर रही है. हालांकि इस संदर्भ में जब बीबीसी ने पुलिस से बात की तो उन्होंने घटना की पुष्टि तो की लेकिन यह नहीं कहा कि यह हमला ही था. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच हो रही है और जांच के बाद ही कोई बयान जारी किया जाएगा. विज्ञापन हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहा गया था कि वो अपना प्रदर्शन समाप्त कर दें लेकिन उनका कहना था कि प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि प्रदर्शन के आयोजकों ने यह ज़रूर कहा था कि संक्रमण का ध्यान रखते हुए कम संख्या में ही महिलाएं ...